17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसई में 15 कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी

सिसई : सिसई प्रखंड में स्कूल, कॉलेज, सरकारी प्रतिष्ठान व दुकान खुली रही. सिर्फ वाहनों का परिचालन ठप रहा. सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव के नेतृत्व में सिसई लैम्पस के सामने नेशनल हाइवे 43 पर दर्री बिछा कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान पूर्व विधायक गीताश्री उरांव सहित कुल 15 […]

सिसई : सिसई प्रखंड में स्कूल, कॉलेज, सरकारी प्रतिष्ठान व दुकान खुली रही. सिर्फ वाहनों का परिचालन ठप रहा. सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव के नेतृत्व में सिसई लैम्पस के सामने नेशनल हाइवे 43 पर दर्री बिछा कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान पूर्व विधायक गीताश्री उरांव सहित कुल 15 कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी. बाद में छोड़ दिया गया. इससे पूर्व धरना स्थल पर गीताश्री उरांव ने कहा कि संविधान के अनुसार कानून से बढ़कर कोई नहीं है. पर झारखंड सरकार तानाशाह की राजनीति कर रही है. राज्य की जनता हक के लिए आंदोलन कर रही है. तो सरकार गोली चलवाकर दमनकारी नीति अपना रही है.
गिरफ्तारी में पूर्व विधायक गीताश्री उरांव, प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव, प्रमुख देवेंद्र उरांव, बैबुल अंसारी, रामधारी सिंह, बनबिहारी भगत, सफीक अंसारी, रामेश्वर साहु, द्वारका साहु, जयराम उरांव, राजू उरांव, कुंवर राम, महेश्वर महली, करीम अंसारी, विशेश्वर उरांव, मदरा उरांव, मो. जावेद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें