Advertisement
बाल कैदियों का हंगामा, नहीं किया भोजन
रिमांड होम में सुविधाएं नहीं मिलने से आक्रोशित थे बाल कैदी गुमला : गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम में विभिन्न अपराधिक मामलों में बंद विचाराधीन बाल कैदियों ने सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह हंगामा किया. मंगलवार को कैदियों ने भोजन नहीं किया और बरामदे में धरना पर बैठ गये. बाल कैदी रिमांड […]
रिमांड होम में सुविधाएं नहीं मिलने से आक्रोशित थे बाल कैदी
गुमला : गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम में विभिन्न अपराधिक मामलों में बंद विचाराधीन बाल कैदियों ने सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह हंगामा किया. मंगलवार को कैदियों ने भोजन नहीं किया और बरामदे में धरना पर बैठ गये. बाल कैदी रिमांड होम में बिजली, दतुवन, अखबार, झाड़ू व अन्य सुविधाएं नहीं मिलने से आक्रोशित थे. बाल बंदियों के हंगामा आैर भोजन नहीं करने की सूचना पर समाज कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत व कई अधिकारी रिमांड होम पहुंचे. बाल बंदियों से बात की. समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद बंदियों ने हड़ताल खत्म कर भोजन किया. तत्काल खराब जेनरेटर की मरम्मत करायी गयी.
रात 10.30 बजे भोजन किया
सोमवार की रात से ही बालकैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. सुरक्षाकर्मी व रसोइया ने बंदियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कैदी किसी की बात नहीं मान रहे थे. काफीमशक्कत के बाद रात 10.30 बजे बाल कैदियों ने भोजन किया. मंगलवार की सुबह बालकैदी फिर धरना पर बैठ गये.
लाइट उपलब्ध करायी गयी थी : मीनाक्षी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत ने कहा कि मंगलवार की सुबह बालकैदी धरना पर बैठे थे. उनकी मांगों को पूरा कर दिया गया है. इसके बाद उनका धरना खत्म हो गया. एक माह पहले इमरजेंसी लाइट उपलब्ध करायी गयी थी. देखना होगा कि इतनी जल्दी वह कैसे खराब हो गयी. खराब जेनरेटर बन गया है. ट्रांसफारमर बनाने के लिए विभाग से कहा गया है. रिमांड होम में जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर की जा रही है.
बाल कैदियों ने कहा कि 15 दिन पहले ट्रांसफारमर जल गया था. जेनरेटर भी खराब है. इससे रिमांड होम में अंधेरा है. समाज कल्याण विभाग द्वारा मोमबत्ती भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बाल कैदियों ने कहा कि रिमांड होम की समस्याअों से अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन 15 दिन से केवल आश्वासन ही मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement