Advertisement
खिलाड़ियों के लिए मिले 80 लाख
प्रयास. गुमला के एथलेटिक्स सेंटर के लिए खुशखबरी खिलाड़ियों को खाने-पीने, खेल किट्स व अन्य सुविधा दी जायेगी. दुर्जय पासवान गुमला : राज्य सरकार ने गुमला में संचालित खेल सेटरों के खिलाड़ियों के लिए राशि उपलब्ध करा दी है. 80 लाख रुपये का आवंटन गुमला जिले को प्राप्त हुआ है. इसमें गुमला के एथलेटिक्स सेंटर […]
प्रयास. गुमला के एथलेटिक्स सेंटर के लिए खुशखबरी
खिलाड़ियों को खाने-पीने, खेल किट्स व अन्य सुविधा दी जायेगी.
दुर्जय पासवान
गुमला : राज्य सरकार ने गुमला में संचालित खेल सेटरों के खिलाड़ियों के लिए राशि उपलब्ध करा दी है. 80 लाख रुपये का आवंटन गुमला जिले को प्राप्त हुआ है. इसमें गुमला के एथलेटिक्स सेंटर के खिलाड़ियों के लिए भी पैसा है. उक्त राशि से खिलाड़ियों को खाने-पीने की सामग्री, खेल किट्स व अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. गुमला उपायुक्त के नाम से आवंटन प्राप्त हुआ है.
आवंटन मिलने के बाद जो खेल सेंटर समस्याओं से जूझ रहे थे, उनकी समस्याएं दूर होने की उम्मीद है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने बताया कि कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग झारखंड सरकार द्वारा गुमला उपायुक्त के नाम से 80 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. डीसी के माध्यम से एक पत्र मुझे प्राप्त हुआ है. जिसमें बताया गया है कि खेल सेंटरों के लिए गुमला को राशि प्राप्त हो गयी है.
दूसरे जिले को भी राशि का आवंटन
गुमला के अलावा झारखंड राज्य के दूसरे जिले में भी संचालित खेल सेंटरों के लिए सरकार ने राशि उपलब्ध करा दी है. खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए सरकार ने यह अच्छी पहल की है. राशि मिलने के बाद अब खिलाड़ी उक्त राशि के उपयोग का इंतजार कर रहे हैं.
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा
प्रभात खबर ने गुमला के एथलेटिक्स सेंटर के खिलाड़ियों का मुद्दा उठाया था. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद सरकार ने राज्य के सभी खेल सेंटरों के लिए राशि उपलब्ध करायी है.
राशि के आवंटन से गुमला एथलेटिक्स सेंटर के दिन अब बहुरने की उम्मीद हैं, क्योंकि एथलेटिक्स सेंटर में रह रहे 25 खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पढ़ाई व खेल का अभ्यास छोड़ खिलाड़ियों को खुद भोजन बनाना पड़ता है. खेल किट्स भी वर्ष 2010 से नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement