Advertisement
रैयती जमीन पर पंडाल बनाने को लेकर विवाद
रैयत जमीन पर पंडाल बनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. पूजा समिति के लोगों से चार घंटे सड़क जाम किया. प्रखंड की सभी दुकानें स्वत: बंद हुई. प्रशासन की पहल पर तनाव खत्म हुआ. घाघरा (गुमला) : घाघरा के नेतरहाट रोड में हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा समिति द्वारा रैयत जमीन पर पूजा पंडाल बनाने […]
रैयत जमीन पर पंडाल बनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. पूजा समिति के लोगों से चार घंटे सड़क जाम किया. प्रखंड की सभी दुकानें स्वत: बंद हुई. प्रशासन की पहल पर तनाव खत्म हुआ.
घाघरा (गुमला) : घाघरा के नेतरहाट रोड में हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा समिति द्वारा रैयत जमीन पर पूजा पंडाल बनाने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. पांच घंटे तक माहौल गरम रहा. तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. पूजा समिति के लोगों ने सुबह दस से दिन के दो बजे तक सड़क जाम कर दी. पंडाल को उखाड़ने गये लोगों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो मामला और बढ़ गया. इससे लाठीचार्ज की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
प्रशासन के प्रयास व लोगों की एकता के कारण एक बड़ा विवाद आपसी समझौते के साथ खत्म हो गया. डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा ने लोगों को समझाया. इसके बाद विवाद खत्म हुआ. निर्णय लिया गया कि उसी स्थान पर दुर्गा पूजा होगी. अगले वर्ष से पूजा करने से पहले प्रशासन बैठक करेगा.
बैठक के बाद ही अगले वर्ष पूजा होगी. अधिकारियों के समझाने के बाद दोनों समुदाय के लोग शांत हैं. पुलिस अभी भी घाघरा में है. मौके पर एएसपी पवन कुमार सिंह, एसडीओ केके राजहंस, डीएसपी कपिंद्र उरांव, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, इंस्पेक्टर विजयकांत सिंह, बीडीओ विजय कुमार सोनी, थाना प्रभारी राजेंद्र रजक सहित कई अधिकारी थे.
पहली बार कर रहे हैं पूजा
हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा समिति का नया गठन हुआ है. समिति द्वारा पहली बार दुर्गा पूजा की जा रही है. समिति ने नेतरहाट रोड में खाली पड़े स्थान पर पूजा पंडाल बनाने का काम भी शुरू किया. इसकी जानकारी जैसे ही जमीन के मालिकों को हुई, वे लोग पूजा करने पर रोक लगाते हुए पंडाल को हटाने लगे. इसके बाद विवाद उत्पन्न हुआ. प्रखंड प्रशासन ने पहले अपने स्तर से विवाद सलटाने का प्रयास किया. जब प्रखंड प्रशासन विफल रहा, तो जिले के अधिकारी घाघरा गये और मामले को शांतिपूर्वक सुलह कराया.
चार घंटे परेशान रहे लोग
विवाद उत्पन्न होने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी. इससे चार घंटे तक लोग परेशान रहे. लोगों ने अपनी अपनी दुकानें भी स्वत: बंद कर दी. जब जाम हटा और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, तो लोगों ने राहत की सांस ली.
हम सब एक हैं. कोई मामला है, तो उसे मिल बैठ कर सुलटायें, न कि विवाद उत्पन्न कर तनाव पैदा करें. पर्व का समय है. हम मिल कर खुशी से पर्व मनायें.
श्रवण साय, डीसी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement