18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा

गुमला : गुमला के डॉक्टर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान मरीज अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण बिना इलाज कराये लौट गये. मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया. सदर अस्पताल सहित पूरे जिला के स्वास्थ्य उपकेंद्रों के चिकित्सक दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे. वहीं, सदर अस्पताल के […]

गुमला : गुमला के डॉक्टर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान मरीज अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण बिना इलाज कराये लौट गये. मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया. सदर अस्पताल सहित पूरे जिला के स्वास्थ्य उपकेंद्रों के चिकित्सक दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे.

वहीं, सदर अस्पताल के सीएस डॉ जेपी सांगा गुरुवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन के वीडियो कॉफ्रेंसिंग में थे. आइएमए व झासा के सचिव डॉक्टर बीके महतो ने नेतृत्व में अस्पताल के सभी चिकित्सक वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल से सीएस डॉ जेपी सांगा को बाहर निकाल कर कॉफ्रेसिंग नहीं होने दी.

मौके पर डॉ सुगेंद्र साय, डॉ आरएन यादव, डॉ राकेश कुमार, डॉ एनके गुप्ता, डॉ मनोज कुमार, डॉ पीसके भगत, डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ आरके टोप्पो, डॉ साजिदुल्लाह खान, डॉ अजीत अग्रवाल, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ राहुलदेव उरांव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें