गुमला : गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र स्थित कजरा नीचे टोली में भास्कर बारला ने अपनी पत्नी पुष्पा बारला की टांगी से मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है. पुलिस ने भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों ने बताया : भास्कर की शादी सात अप्रैल 2013 को खूंटी जिले के डुडमा निवासी पुष्पा बारला से हुई थी. पिछले कुछ दिनों से भास्कर विक्षिप्तों जैसा व्यवहार कर रहा था. घरवालों के साथ भी उसका व्यवहार ठीक नहीं था. बुधवार को किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से बहस हो गयी. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.