23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में वार्ड सदस्य समेत चार की हत्या

िवशुनपुर और चैनपुर में हुई घटनाएं बिशुनपुर(गुमला) : गुमला में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा गांव के वार्ड सदस्य करमा उरांव की भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गुरुवार को डंडे से पीटकर हत्या कर दी. वहीं बिशुनपुर के बलातू गांव में शराबी पिता की पुत्र […]

िवशुनपुर और चैनपुर में हुई घटनाएं

बिशुनपुर(गुमला) : गुमला में चार लोगों की हत्या कर दी गयी. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा गांव के वार्ड सदस्य करमा उरांव की भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गुरुवार को डंडे से पीटकर हत्या कर दी. वहीं बिशुनपुर के बलातू गांव में शराबी पिता की पुत्र ने हत्या कर दी.

जबकि चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. एक सप्ताह पूर्व जॉर्ज खाखा की हत्या कर शव को छुपा दिया गया था. शुक्रवार को शव मिलने के बाद गुस्से में ग्रामीणों ने आरोपी हीरा जन लोहरा की मार डाला.

गांव में डेरा डाले हैं माओवादी : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा गांव के वार्ड सदस्य करमा उरांव की गुरुवार को हत्या करने के बाद भी माओवादी गांव में ही जमे हुए हैं. माओवादियों के भय से पुलिस गांव में भी नहीं जा रही है.

24 घंटे से शव गांव में पड़ा है. माओवादियों ने परिजन व ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस को किसी ने सूचना दी, तो पूरे गांव वालों को अंजाम भुगतना होगा. भयवश ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को नहीं दी है. वहीं बिशुनपुर थाना की पुलिस माओवादियों के डर से हत्या की बात से इंकार करते हुए गांव जाने से कतरा रही है.

थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता का कहना है कि अभी तक हत्या की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है.

वार्ड पार्षद की ऐसे की गयी हत्या : गुरुवार को करमा उरांव कठठोकवा से हपाद गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मदन यादव का दस्ता खड़ा था.

माओवादियों को देख कर करमा वहां से लौटने लगे. यह देखकर माओवादियों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उनकी डंडे से पिटाई कर अधमरा कर कठठोकवा गांव के समीप फेंक कर चले गये. कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी. थोड़ी देर बाद माओवादी फिर गांव पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों को धमकी दी कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं देनी है. फिर शव को दफनाने का फरमान जारी किया.

माओवािदयों को वार्ड सदस्य ने बच्चा देने से िकया था इनकार : ग्रामीणों के अनुसार माओवादियों ने तीन माह पहले करमा से नक्सली दस्ते में शामिल करने के लिए तीन बच्चों की भी मांग की थी. करमा उरांव ने बच्चों को देने से इंकार कर दिया था. हत्या को इस पहलू से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

कठठोकवा गांव में वार्ड सदस्य करमा की हत्या की सूचना मिली है. माओवादियों ने मारा है. उस क्षेत्र में मोबाइल नहीं काम करता है. इस कारण पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस शव को गांव से लाने का प्रयास कर रही है.

भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीपीओ, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें