18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों से भरी गाड़ी खेत में उतरी

भरनो लौटने के दौरान खोरा के समीप खिलाड़ियों की गाड़ी खेत में उतरी कई खिलाड़ी चोटिल हुए, पूछताछ के लिए खिलाड़ियों को थाने में रोका गया गुमला : भरनो प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 40 खिलाड़ियों को गुमला थाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय तक रोका गया. इससे खिलाड़ियों व शिक्षकों ने नाराजगी […]

भरनो लौटने के दौरान खोरा के समीप खिलाड़ियों की गाड़ी खेत में उतरी
कई खिलाड़ी चोटिल हुए, पूछताछ के लिए खिलाड़ियों को थाने में रोका गया
गुमला : भरनो प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 40 खिलाड़ियों को गुमला थाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय तक रोका गया. इससे खिलाड़ियों व शिक्षकों ने नाराजगी है. कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार तथा जिला प्रशासन गुमला के संयुक्त तत्वावधान में गुमला के पीएइ स्टेडियम में बुधवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सह चयन शुरू हुआ है, जिसमें जिले भर के खिलाड़ी शामिल हुए हैं.
बुधवार की शाम कबड्डी, बैडमिंटन व एथलेटिक्स की प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी वाहनों से अपने-अपने गृह प्रखंड की ओर लौट रहे थे. वहीं शाम लगभग पांच भरनो के 40 से भी ज्यादा खिलाड़ी सवारी व मैजिक गाड़ी में अपने गृह प्रखंड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान खोरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो गयी और जो सवारी गाड़ी से टकराते-टकराते बच गयी. सवारी गाड़ी के चालक के सूझबूझ के कारण बाइक सवार तो बच निकले, लेकिन सवारी गाड़ी सड़क किनारे खेत में फंस गयी.
इस घटना में कई खिलाड़ी मामूली रूप से चोटिल हुए. घटना की सूचना जिले के पूर्व खेल पदाधिकारी सुशील कुमार को दी गयी. इसके बाद मैजिक गाड़ी से चोटिल हुए खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसी बीच घटना स्थल से स्थानीय लोगों ने गुमला पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी खिलाड़ियों को गुमला थाना ले आयी, जहां दो घंटे से भी ज्यादा समय तक रोका गया. इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी सफाई भी दी. बताया कि वे लोग विद्यार्थी हैं.
खेल में शामिल होने आये थे, लेकिन थाने में खिलाड़ियों को यह कह कर रोक दिया गया कि एक्सीडेंट का मामला है. गाड़ी के कागजात आदि चेक करने के बाद ही छोड़ेंगे. थाने में परेशान किये जाने के बाद खिलाड़ियों ने पुन: सुशील कुमार से संपर्क किया. इसके बाद सुशील कुमार सहित शिवकुमार सिंह व कृष्णा उरांव थाने पहुंचे, जहां पदाधिकारियों ने थानेदार से बात की और खिलाड़ियों को भरनो भिजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें