18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर एक की मौत

किस्को : थाना क्षेत्र के नवाडीह मंदिर के समीप सड़क हादसे में पाखर पंचायत के सलैया गलजरा निवासी सालमोन भेंगरा की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है सालमोन भेंगरा अपने पांच वर्षीय बेटे के इलाज के लिए पैसे की जुगाड़ के उद्देश्य से किस्को बाजार […]

किस्को : थाना क्षेत्र के नवाडीह मंदिर के समीप सड़क हादसे में पाखर पंचायत के सलैया गलजरा निवासी सालमोन भेंगरा की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है सालमोन भेंगरा अपने पांच वर्षीय बेटे के इलाज के लिए पैसे की जुगाड़ के उद्देश्य से किस्को बाजार लकड़ी बेचने आया था. लकड़ी बेच कर घर जाने के क्रम में पाखर की ओर से बाक्साइट लोड कर तेज गति से आ रहे एक ट्रक (ओआर09एफ- 8303) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही सालमोन की मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने घटना स्थल से सालमोन के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ दिलीप कुमार बेहरा से संपर्क किया. इस पर उन्होंने कहा कि चालक का फोन बंद है. अंत में शव को ट्रक से किस्को थाना लाया गया. इधर, किस्को पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक घटना स्थल से फरार है. मौके पर पहुंचे बीडीओ सुरेंद्र उरांव व संजय सांडिल्य ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की बात कही.
दाह संस्कार के लिए पांच हजार रुपये तत्काल दिये गये. सालमोन भेंगरा घर में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था.लकड़ी बेच कर एवं ड्राइविंग कर गुजर बसर कर रहा था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें आठ वर्षीय पत्रिका भेंगरा, पांच वर्षीय प्रकाश भेंगरा एवं प्रशांत भेंगरा शामिल हैं. सालमोन भेंगरा की मौत के बाद पत्नी इलीसबा भेंगरा, बहन आश्रिता भेंगरा का रो रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें