सिमडेगा : सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के रवैये से नाराज मजदूरों ने झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में सदर अस्पताल के निकट दो घंटे तक रोड जाम कर दिया. अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद रोड जाम हटाया गया. जानकारी के मुताबिक, गरजा गांव के निकट गुरुवार को मजदूर आमरूस मिंज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मजदूरों का आरोप है कि दूसरे दिन मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने मृतक के शव के बारे में थाना प्रभारी से जानकारी मांगी,
तो वह भड़क गये. उन्होंने मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इस बात को लेकर मजदूर आक्रोशित हो गये और सदर अस्पताल के निकट मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह जामस्थल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में तीन हजार रुपये दिये.
मृतक की पुत्री को मुख्यमंत्री लाडली योजना का लाभ दिलाने एवं मृतक की पत्नी को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया. मजदूरों को समझा कर रोड जाम हटाया. रोड जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम का नेतृत्व मजदूर नेता राजेश सिंह के अलावा जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, जोसेफ मिंज, विनोद मांझी, रमेश डांग, किशोर महतो व जगेश्वर साव कर रहे थे. इधर, मजदूर नेता राजेश सिंह ने भी मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की.
16 को सिमडेगा बंद की चेतावनी = मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि थाना प्रभारी एवं थाना के मुंशी द्वारा मजदूरों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से डीसी, एसपी व डीजीपी को दी गयी है. थाना प्रभारी व मुंशी पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर 16 सितंबर को सिमडेगा बंद का आह्वान किया जायेगा.सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत : गरजा तिलगाटोली निवासी आमरूस मिंज (30) गुरुवार को मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दाैरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी माैत हो गयी. हालांकि उसे सदर अस्पताल लाया गया था. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.