Advertisement
गांव की सरकार को कर्तव्य की जानकारी दी
कर्तव्य व अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन गुमला : सितारा संस्था, गुमला के तत्वावधान में लोहरदगा जिला के सेन्हा में कर्तव्य व अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य सहित ग्रामप्रधान व ग्रामीण शामिल हुए. कार्यशाला में लोहरदगा एलजीएसएस के को-अॉर्डिनेटर मोहम्मद शेख यासीन ने जनप्रतिनिधियों को […]
कर्तव्य व अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन
गुमला : सितारा संस्था, गुमला के तत्वावधान में लोहरदगा जिला के सेन्हा में कर्तव्य व अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य सहित ग्रामप्रधान व ग्रामीण शामिल हुए. कार्यशाला में लोहरदगा एलजीएसएस के को-अॉर्डिनेटर मोहम्मद शेख यासीन ने जनप्रतिनिधियों को उनके कर्त्तव्य व अधिकार की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि आप सभी अपने कर्त्तव्य व अधिकार को समझे. आप सभी अपने अधिकारों का प्रयोग कर विकास कार्य को बढ़ावा दें. गांव की सरकार में काफी शक्ति है.
यदि जनप्रतिनिधि चाह लें, तो गांव का कायाकल्प हो सकता है. सितारा संस्था की सिस्टर अनुरंजना तिर्की ने कहा कि गांवों के विकास के लिए ग्रामसभा को सशक्त बनाने और जनप्रतिनिधियों को अपने कर्त्तव्य व अधिकार को समझने की जरूरत है. इस अवसर पर सिस्टर निर्मला तिर्की, रुस्तम अंसारी, सोमनाथ उरांव, विकास टोप्पो, मुखिया कमला देवी, राजेंद्र उरांव, अनिता कुमारी, पहान शिवचरण उरांव, चैतु मुंडा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement