Advertisement
राशन के लिए मजदूर यूनियन का प्रदर्शन
नौ लाभुकों का राशन पांच माह से डीलर ने रोक दिया है प्रत्येक कार्डधारी को दो किलो अनाज व दो लीटर केरोसिन कम मिल रहा है एसडीओ को मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की गुमला : झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप धरना -प्रदर्शन किया. […]
नौ लाभुकों का राशन पांच माह से डीलर ने रोक दिया है
प्रत्येक कार्डधारी को दो किलो अनाज व दो लीटर केरोसिन कम मिल रहा है
एसडीओ को मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की
गुमला : झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप धरना -प्रदर्शन किया. धरना के बाद एसडीओ को चार सूत्री मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. मांग पत्र में कहा है कि भलदम चट्टी की डीलर सुशीला तिर्की द्वारा प्रत्येक कार्डधारियों को चार किलो अनाज कम दिया जा रहा है. नौ लाभुकों का राशन पांच माह से डीलर ने रोक दिया है.
उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. नवाडीह में चमेली महिला मंडल द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है.
प्रत्येक कार्डधारियों को दो किलो अनाज व दो लीटर केरोसिन कम दिया जा रहा है. जिला के सभी गरीब मजदूर किसानों को राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग की गयी है. बरिसा नकटी में डीलर ललित उरांव ने 53 लोगों को राशन का वितरण किया. शेष अन्य कार्डधारियों को राशन देने में आनाकानी कर रहा है. यूनियन ने श्रम अधीक्षक को छह सूत्री मांग पत्र सौंप कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. मांग पत्र में कहा है कि सभी प्रखंडों में सरकारी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.
जिस लाइसेंसधारी ठेकेदार द्वारा 150 रुपये की मजदूरी दी जा रही है, उसे 15 दिन में न्यूनतम मजदूरी 210 रुपये देने की व्यवस्था की जाये. सही मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर पालकोट रोड मजदूर बाजार में श्रम मंत्री सहित सीएम का पुतला दहन किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपनेवालों में महेंद्र, शांतिमनी बाखला, देवलाल लोहरा, जुगल मुंडा, रामवतार साहू, पुष्पा पन्ना, मंजू उरांव, कुशमा मिंज, करमा उरांव, कमलेश्वर गोप,मंजू उरांव सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement