कामडारा : सरिता पंचायत स्थित टीटीही गांव के लोगों ने वार्ड सदस्य रंजीत सुरीन के नेतृत्व में स्थानीय राशन डीलर के खिलाफ बीडीओ सुजाता कुजूर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है डीलर राशन कार्ड में आधार नंबर जोड़ने के लिए लाभुकों से सौ-सौ रुपये की मांग कर रहा है. अनाज वितरण में भी प्रत्येक लाभुक का दो-तीन किलो अनाज कटौती करता है.
ग्रामीणों ने उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में राशन डीलर पुनी साहू का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.