Advertisement
घायल बेटे को देखने गये पिता गायब
घाघरा प्रखंड का पंचम उरांव आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में काम करता है सड़क हादसे में हाथ-पैर टूटने की सूचना पर पिता बउवा गये थे आंध्रप्रदेश परिजन परेशान हैं. घाघरा थाना में आवेदन देकर की शिकायत गुमला : घाघरा प्रखंड के बनियाडीह निवासी बउवा उरांव (50) आंध्र प्रदेश में रहस्यमय ढंग से गायब हो […]
घाघरा प्रखंड का पंचम उरांव आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में काम करता है
सड़क हादसे में हाथ-पैर टूटने की सूचना पर पिता बउवा गये थे आंध्रप्रदेश
परिजन परेशान हैं. घाघरा थाना में आवेदन देकर की शिकायत
गुमला : घाघरा प्रखंड के बनियाडीह निवासी बउवा उरांव (50) आंध्र प्रदेश में रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. उसके गायब होने से परिजन परेशान हैं. बउवा अपने घायल बेटे पंचम उरांव को देखने आंध्र प्रदेश गया था.
साथ में बउवा का दामाद विनोद पहान भी था, परंतु वह भी बउवा के गायब होने के बाद डर से कहीं छिप कर रह रहा है. विनोद को कुछ लोग धमकी दे रहे हैं. विनोद ने इसकी जानकारी फोन पर अपनी पत्नी सीमा देवी को दी है. इससे परिजन परेशान हैं और सोमवार को इसकी शिकायत लेकर सीडब्ल्यूसी के पास पहुंचे. मामला पुलिस का है, इस कारण सीडब्ल्यूसी ने बउवा के परिजनों को घाघरा थाना भेज दिया. परिजनों ने थाना को आवेदन सौंप कर घटना की जानकारी दी है, परंतु पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज नहीं किया है.
क्या है मामला
सीमा देवी ने बताया कि उसका भाई पंचम उरांव चार साल से आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में एक दवा कंपनी में काम करता है
जून माह में घर आया था. 15 दिन के बाद वापस चला गया. आंध्र प्रदेश में गत 14 अगस्त की रात सड़क हादसे में पंचम घायल हो गया. साथ में उसका साथी अनिल महतो भी था. पंचम को गांधी अस्पताल सिकंदराबाद में भरती किया गया. वहीं अनिल का किसी दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पंचम के घायल होने की सूचना पर उसके पिता बउवा उरांव व बहनाई विनोद पहान मंगलवार को आंध्र प्रदेश गये, परंतु गुरुवार को अचानक बउवा अस्पताल से गायब हो गये. इसके बाद विनोद को भी बउवा के पास चलने के लिए धमकी दी जाने लगी, तो वह किसी घर में छिप गया है.
इधर, अस्पताल में पंचम अकेले है. उसके इलाज की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि दूसरी तरफ अनिल के इलाज की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा की जा रही है.
घाघरा के बउवा उरांव के गायब होने का मामला आया है, परंतु पुलिस केस होने के कारण घाघरा थाना भेजा गया है. वहीं केस दर्ज होगा.
संजय भगत, सदस्य, सीडब्ल्यूसी
अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. चूंकि यह आंध्र प्रदेश का मामला है, इसलिए वहां केस होगा. हमारे थाने में आता है, तो देख लेते हैं.
राजेंद्र रजक, थानेदार, घाघरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement