23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों के विवाद में मिड डे मील बंद

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जिलिंगा में भोजन बंद होने से बच्चों की संख्या कम हो रही है. बीइइओ के निर्देश पर रसोइया व संयोजिका संघ की अध्यक्ष देवकी देवी व सचिव शांति माग्रेट ने जांच की. गांव के तीन लोगों के विवाद के कारण स्कूल में भोजन बंद है. गुमला : गुमला प्रखंड के जिलिंगा गांव […]

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जिलिंगा में भोजन बंद होने से बच्चों की संख्या कम हो रही है. बीइइओ के निर्देश पर रसोइया व संयोजिका संघ की अध्यक्ष देवकी देवी व सचिव शांति माग्रेट ने जांच की. गांव के तीन लोगों के विवाद के कारण स्कूल में भोजन बंद है.
गुमला : गुमला प्रखंड के जिलिंगा गांव स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय में बीते 10 माह से मिड डे मील बंद है. भोजन बंद होने से स्कूल में दिनों दिन बच्चों की संख्या कम हो रही है. विद्यार्थियों में बच्चों की संख्या 45 है, लेकिन इसमें 10 से 15 विद्यार्थी ही स्कूल आते हैं.
भोजन बंद होने की सूचना पर बीइइओ नरेंद्र पाठक के निर्देश पर रसोइया व संयोजिक संघ की अध्यक्ष देवकी देवी व सचिव शांति माग्रेट बाड़ा ने स्कूल का निरीक्षण किया. गांव के लोगों के साथ बैठक की. जांच टीम ने पूछा कि आखिर क्यों स्कूल में भोजन नहीं बन रहा है. जांच में पता चला कि गांव के ही सुशील उरांव, लक्ष्मण उरांव व बलवीर उरांव ने स्कूल में विवाद पैदा कर मिड डे मील बंद करा दिया है. वर्ष 2015 के अक्तूबर माह से भोजन नहीं बन रहा है.
निरीक्षण में देवकी व शांति ने पाया कि सरकारी स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल संचालित है. निजी स्कूल के बेहतर संचालन के लिए सरकारी स्कूल में विवाद पैदा कराया गया. हालांकि गांव के लोगों ने स्कूल में भोजन शुरू करने की मांग की है. स्कूल के एचएम महावीर उरांव ने भी मिड डे मील चालू कराने के लिए पत्र लिखा है. जांच के बाद देवकी व शांति ने कहा कि जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें