Advertisement
कस्तूरबा की वार्डन को निलंबित करें
कस्तूरबा स्कूल की लड़कियों की वार्डन ने पिटाई की थी. आठ लड़कियों की पिटाई के बाद स्कूल से निकालने की खबर ‘प्रभात खबर’ ने 24 जुलाई के अंक में प्रमुखता से छापी थी. बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कस्तूरबा स्कूल की जांच की. गुमला झारखंड सरकार बाल संरक्षण आयोग […]
कस्तूरबा स्कूल की लड़कियों की वार्डन ने पिटाई की थी. आठ लड़कियों की पिटाई के बाद स्कूल से निकालने की खबर ‘प्रभात खबर’ ने 24 जुलाई के अंक में प्रमुखता से छापी थी. बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कस्तूरबा स्कूल की जांच की.
गुमला झारखंड सरकार बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल, गुमला की वार्डन इरका आभा लकड़ा को निलंबित करने का निर्देश डीएसइ गनौरी मिस्त्री को दिया है. वार्डन पर स्कूल की लड़कियों के साथ मारपीट करने व स्कूल से निकालने का आरोप है.
प्रभात खबर ने 24 जुलाई के अंक में लड़कियों की पिटाई व स्कूल से निकालने की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. इस पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया. मंगलवार को आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, सदस्य डॉक्टर मनोज कुमार व भूपन साहू गुमला पहुंचे. उनलोगों ने कस्तूरबा स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की. वार्डन व लड़कियों से पूछताछ की. पूछताछ व जांच के बाद मामले को सही पाया गया. आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डन को निलंबित करने के लिए कहा.
इस पर डीएसइ ने कहा कि वार्डन को निलंबित करने के लिए डीसी श्रवण साय को पत्र लिखा जायेगा. इसके बाद निलंबन की कार्रवाई शुरू होगी. जांच के दाैरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन तागरेन पन्ना, सदस्य धनंजय मिश्र, संजय कुमार भगत, जेजे बोर्ड के सदस्य शंभु सिंह, फुदो देवी, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष हीरा साहू, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, एडीपीओ नलिनी रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह सहित कई लोग माैजूद थे.
सदस्यों को जांच से रोकने पर लगी फटकार
26 जुलाई को सीडब्ल्यूसी की तीन सदस्यीय टीम कस्तूरबा स्कूल की जांच करने पहुंची थी, लेकिन वार्डन ने टीम को जांच करने से रोका. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया है.
इस समाचार पर आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए वार्डन को फटकार लगायी. आयोग ने कहा कि सीडब्ल्यूसी बैच ऑफ मजिस्ट्रेट है. अगर उसके कार्यों में बाधा डाला जायेगा, तो यह गलत है. आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने सीडब्ल्यूसी चेयरमैन को वार्डन के खिलाफ सम्मन भेजने का निर्देश दिया है. जरूरत पड़ने पर एफआइआर भी दर्ज करने के लिए कहा है.
नामांकन का मामला : डीएसइ पर होगी कार्रवाई
आयोग ने पूछा कि मानव तस्करी की शिकार लड़कियों का कस्तूरबा स्कूल में नामांकन होता है या नहीं. इस पर सीडब्ल्यूसी ने बताया कि लड़कियों की सूची देने के बावजूद नामांकन करने में शिक्षा विभाग आनाकानी करता है. आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि अगर मानव तस्करी की शिकार लड़कियों का स्कूल में नामांकन नहीं होता है, तो डीएसइ के खिलाफ कार्रवाई होगी.
छात्रावास में गंदगी देख नाराज हुआ आयोग :
जांच के दाैरान आयोग ने कस्तूरबा स्कूल के छात्रावास का निरीक्षण किया. वहां गंदगी देख आयोग के लोग काफी नाराज दिखे. आयोग ने सफाई करने का निर्देश दिया. लड़कियों की स्वास्थ्य जांच के संबंध में वार्डन ने बताया कि सीएस को पत्र लिखा गया है, लेकिन समय पर लड़कियों की स्वास्थ्य जांच नहीं होती है. आयोग ने डीएसइ से 15 दिन या महीने में एक बार सभी लड़कियों की स्वास्थ्य जांच कराने को कहा.
स्कूल के सामने बिकते हैं हड़िया और दारू
आयोग के लोग जब जांच करने पहुंचे, तो अभिभावक निर्मल कुमार ने स्कूल के सामने हड़िया व दारू बेचने की शिकायत की. कई बार हटाने की भी मांग पुलिस से की गयी, लेकिन अभी तक नहीं हटाया गया. इस पर आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि गुमला पुलिस से बात कर जल्द हड़िया व दारू बिक्री को बंद कराया जायेगा.
बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया
जांच के दाैरान स्कूल परिसर के मैदान में आयोग के लोगों ने लड़कियों के साथ बैठक की. शिक्षा के अधिकार व बाल विवाह के संबंध में लड़कियों को जानकारी दी. कोई समस्या होने पर 1098 में शिकायत करने के लिए कहा गया. आयोग की अध्यक्ष ने 18 साल होने के बाद ही शादी करने को कहा. अगर परिवार के लोग जबरन शादी करने के लिए कहते हैं, तो इसका विरोध करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement