Advertisement
जेइ सहित 11 कर्मियों का वेतन रुका
उपायुक्त ने पालकोट व कामडारा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पालकोट में नौ व कामडारा में दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया और बीडीओ को कार्रवाई करने काे कहा. पालकोट/कामडारा : उपायुक्त श्रवण साय ने सोमवार को पालकोट व […]
उपायुक्त ने पालकोट व कामडारा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पालकोट में नौ व कामडारा में दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया और बीडीओ को कार्रवाई करने काे कहा.
पालकोट/कामडारा : उपायुक्त श्रवण साय ने सोमवार को पालकोट व कामडारा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. पालकोट कार्यालय के निरीक्षण में उपायुक्त ने कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले मनरेगा के दो जेइ व सांसद आदर्श ग्राम के पर्यवेक्षक सहित नौ लोगों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी.
वहीं कामडारा प्रखंड मुख्यालय के निरीक्षण में नाजिर व संदेश वाहक के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया़ बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ पालकोट प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में मनरेगा जेइ हरिनारायण उरांव, जेइ सिद्धार्थ शंकर, सांसद आदर्श ग्राम की पर्यवेक्षिका स्वीटी कुमारी, आदेशपालन मधुसूदन भगत, चालक संदीप पूर्ति, कर्मचारी संजीव अनुरंजन लकड़ा, सीताराम उरांव, अनुरंजन मिंज व जेरोम मिंज अनुपस्थित पाये गये. एक दिन में एक साथ इतने सारे कर्मियों की अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट की.
उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले सभी लोगों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं कामडारा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में कार्यालय के नाजिर व संदेश वाहक अनुपस्थित पाये गये. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ सुजाता कुजूर को दोनों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही ईमानदारी से काम कराने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जिम्मेवारी को नहीं समझने वालों की जरूरत नहीं है. सरकारी पदाधिकारियों व कर्मियों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है और इस जिम्मेवारी को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना चाहिए. कार्य के दौरान इस प्रकार की अनुपस्थिति कर्तव्यहीनता को दर्शाता है.
उन्होंने बीडीओ को दोनाें के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने इंदिरा आवास, डोभा निर्माण सहित कई प्रकार की संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. कर्मियों से काम ईमानदारीपूर्वक समय पर कराने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ महेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, रंजन गुप्ता सहित प्रखंड मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement