Advertisement
स्कूल से पुलिस कैंप हटाया जा रहा है : एसपी
बिशुनपुर प्रखंड के जमटी स्कूल में पुलिस कैंप है. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद पुलिस ने कैंप हटाने की प्रक्रिया शुरू की. गुमला : एसपी चंदन झा ने कहा है बिशुनपुर प्रखंड के जमटी स्कूल से पुलिस कैंप को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दो दिन के अंदर कैंप हटा […]
बिशुनपुर प्रखंड के जमटी स्कूल में पुलिस कैंप है. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद पुलिस ने कैंप हटाने की प्रक्रिया शुरू की.
गुमला : एसपी चंदन झा ने कहा है बिशुनपुर प्रखंड के जमटी स्कूल से पुलिस कैंप को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दो दिन के अंदर कैंप हटा लिया जायेगा.
जमटी में डाक बंगला के जीर्णोद्धार हुए भवन में पुलिस कैंप को शिफ्ट किया जा रहा है. पुलिस नहीं चाहती है कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है. ज्ञात हो कि ग्रामीण व शिक्षकों द्वारा प्रभात खबर से शिकायत की गयी थी कि स्कूल भवन में पुलिस कैंप होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ छापाइसके बाद पुलिस विभाग ने स्कूल भवन से कैंप हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि गुमला जिले में शराब की अवैध बिक्री पर पूर्ण रोक लगायी जायेगी. इसके लिए जल्द अभियान शुरू होगा. गांव स्तर पर महिलाएं शराबबंदी के लिए अभियान चला रही हैं. अगर पुलिस से सहयोग मांगा जायेगा, तो सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि गुमला जिले का विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. उपायुक्त लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर विकास योजनाओं की स्थिति को देख रहे हैं. अभी हाल में ही कुरूमगढ़, बनालात, जमटी व जोरी क्षेत्र का दौरा कर विकास योजनाओं की स्थिति को जाना है. पुलिस की जहां जरूरत होगी, वहां पुलिस अपना काम करेगी. जिले का तेजी से विकास हो. इसपर पूरा ध्यान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement