डुमरी : 4वें वित्त आयोग की राशि से डुमरी प्रखंड की उदनी पंचायत में चयनित योजना में हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत में 1.90 लाख रुपये की लागत से अदरू मुंडा के घर से अशोक बाड़ा के घर तक (150 फीट) पीसीसी पथ का निर्माण होना है.
पंचायत की मुखिया विमला तिग्गा व पंचायत सेवक आशिक मीर ने योजना में हेरीफेरी करते हुए चयनित स्थल की जगह फिसरी ग्राम के पकरी डोड़हा में पीसीसी बनवा रही है. मुखिया व पंचायत सेवक के इस मनमाने कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने जिप सदस्य निर्मला कुजूर से की. शिकायत मिलने पर जिप सदस्य ने स्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान जिप सदस्य ने मुखिया व पंचायत सेवक को मौके पर बुलाया और योजना स्थल में हेराफेरी की जानकारी ली. मुखिया ने बताया कि पंचायत सेवक ने योजना के संबंध में सही से जानकारी नहीं दी. इसके कारण योजना स्थल बदल गया. बीडीओ राजेश डुंगडुंग ने कहा कि पीसीसी योजना में स्थल हेराफेरी करने की शिकायत मिली है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.