गुमला : औषधि निदेशालय रांची के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर राजीव एक्का व एएसआइ बबलू बेसरा सहित सशस्त्र पुलिस बल द्वारा सोमवार को शहर की तीन दवा दुकानों में छापामारी की गयी.
छापामारी के क्रम में सिसई रोड मेहराब मेडिकल हॉल के बगल स्थित झारखंड हुड मेकर के घर से अवैध पांच पेटी साइकोडाइन सीरप (नशीली दवा) बरामद की गयी है. बरामद सीरप के कागजात मांगने पर उन्होंने बताया कि मेहराब मेडिकल के संचालक द्वारा इतनी संख्या में सीरप को रखा गया है. वे ही इस सीरप को ले जाकर बेचते हैं. सभी सीरप को जब्त किया गया.
साथ ही मो कौसर व आदम को गिरफतार कर पुलिस थाना ले आयी. इसके बाद टीम ने एम मेडिकल हॉल व थाना रोड स्थित एमआर मेडिकल हॉल में छापामारी की. दोनों ही दुकानों में टीम को कोई भी नशीली दवा नहीं मिली. इस संबंध में डीआइ राजीव ने मेहराब मेडिकल हॉल के संचालक व मो कौसर के खिलाफ गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर झारखंड औषधि विभाग की धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कराया है.
डीआइ ने कहा कि पूर्व से ही मेहराब मेडिकल का संचालक साइकोडाइन सीरप का अवैध व्यापार कर रहा है. काफी दिनों से औषधि निदेशालय इस कार्य को रोकने में लगा था, लेकिन ये बच जाते थे. सोमवार को सटीक सूचना मिलने पर छापामारी कर बरामद किया गया है. सीरप की कहां से खरीदारी की गयी है, इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद ही इस मामले में कहां से व्यापार हो रहा है, इसका खुलासा हो सकेगा.