Advertisement
गुमला : डायन बता महिला को मार कर जमीन में गाड़ दिया
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के बरकनी गांव में लोगों ने डायन बता कर सोमारी देवी (55) काे मार कर जमीन में गाड़ दिया. उसके बेटों शैलेस उरांव व कैलाश उरांव को धमकी दी है कि पुलिस को बताने पर तुम लोगों को भी मार देंगे. पुलिस को भी इसकी जानकारी है. परंतु गांव के […]
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के बरकनी गांव में लोगों ने डायन बता कर सोमारी देवी (55) काे मार कर जमीन में गाड़ दिया. उसके बेटों शैलेस उरांव व कैलाश उरांव को धमकी दी है कि पुलिस को बताने पर तुम लोगों को भी मार देंगे. पुलिस को भी इसकी जानकारी है. परंतु गांव के बगल में 200 की संख्या में नक्सलियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस बरकनी गांव नहीं जा रही है. बरकनी गांव गुमला थाना से 25 किमी दूर है. साेमारी शुक्रवार की रात 7.30 बजे से गायब है. परिजनों का कहना है कि डायन बिसाही के आरोप में गांव के लोग सोमारी को घर से उठा कर ले गये और हत्या कर शव को दफना दिया.
शव कहां दफनाये गये हैं, ग्रामीण इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं. अंधविश्वास में सोमारी को मारा : सोमारी की हत्या व दो वृद्धों को गांव से निकाले जाने की सूचना पर मुखिया अरुणा एक्का थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा से मिली. मुखिया फिर गांव पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. मुखिया ने कहा कि अंधविश्वास में गांव के लोगों ने सोमारी को मार डाला है. ग्राम प्रधान बिरसु उरांव से भी मुखिया ने पूछताछ की, तो उसने भी सोमारी की हत्या की बात कही.
मेरी मां का शव खोज दे पुलिस : बेटा शैलेस उरांव ने कहा : ग्रामीणाें ने हमलोगों के साथ भी मारपीट की. जान से मारने की धमकी दी है. इसलिए डर से पुलिस के पास नहीं गये हैं. बेटे ने प्रशासन से अपनी मां के शव को खोजने की गुहार लगायी है.
दूसरे गांव में िलये हैं शरण : ग्रामीणाें ने शनिवार काे गांव के दाे अन्य वृद्धाें सनिया उरांव (55) आैर लेड़गा मुंडा (60) काे डायन बिसाही का आरोप लगा कर गांव से निकाल दिया. धमकी दी कि गांव में नजर आओगे, तो तुम्हें भी सोमारी की तरह मार देंगे. सनिया व लेड़गा दूसरे गांव में शरण लिये हुए हैं.बरकनी गांव में डायन बिसाही में महिला की हत्या की सूचना है. पुलिस मामले की जांच करा रही है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement