Advertisement
महिलाओं ने घेरा डीसी कार्यालय
राशन कार्ड नहीं बनने से गुस्सायी खोरा ग्राम व खोरा कुसुमटोली की महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया़ महिलाओं ने राशन कार्ड देने की मांग की. कहा: शिकायत करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन रहा है़ मजबूरन उन्हें कार्यालय का घेराव करना पड़ रहा है़ गुमला : राशन कार्ड के लिए पांच […]
राशन कार्ड नहीं बनने से गुस्सायी खोरा ग्राम व खोरा कुसुमटोली की महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया़ महिलाओं ने राशन कार्ड देने की मांग की. कहा: शिकायत करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन रहा है़ मजबूरन उन्हें कार्यालय का घेराव करना पड़ रहा है़
गुमला : राशन कार्ड के लिए पांच बार फाॅर्म भर कर जमा करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनने से गुस्सायी गुमला प्रखंड के खोरा ग्राम व खोरा कुसुमटोली की महिलाओं ने सोमवार को गुमला डीसी का घेराव किया. राशन कार्ड की मांग को लेकर करीब 200 महिलाएं समाहरणालय पहुंची थी, जहां महिलाओं ने जिला प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया और डीसी को आवेदन सौंपा. महिलाओं ने बताया कि खोरा पंचायत में 12 वार्ड है, जिसमें वार्ड नंबर चार, पांच व छह में एक भी परिवार का राशन कार्ड नहीं बना है.
तीनों वार्ड में 1350 परिवार के लोग निवास करते हैं. राशन कार्ड के लिए पांच बार फाॅर्म जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इस कारण ग्रामवासियों को पांच माह से राशन सामग्री नहीं मिली है. डीलर के पास राशन सामग्री के लिए जाने पर डीलर राशन कार्ड लाने की बात कहता है. इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कर चुके हैं. राशन कार्ड की मांग को लेकर अधिकारियों को आवेदन भी दे चुके है, लेकिन अभी तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में दर्जनों निर्धन व असहाय परिवार के लोग हैं, जो जनवितरण प्रणाली दुकान के चावल-दाल पर निर्भर हैं, लेकिन पांच माह से राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष मरने की स्थिति आ गयी है.
मौके पर दयावंती देवी, हरावती देवी, देवमती देवी, करमपती देवी, कल्पना देवी, अनिता देवी, गहनी देवी, रीता देवी, ललिता देवी, उरवा देवी, गीता देवी, गुड़िया देवी, अनिता दवी, गायत्री देवी, कुसुम देवी, रीना देवी, चमेली देवी, प्रमिला देवी, बालो देवी, फुलनी देवी, सीता देवी, सुंदरी देवी, रूदन देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, सुमन देवी, उर्मिला देवी, चंद्रमुनी देवी, समन देवी, फूलो देवी, मानती देवी, बंधइन देवी, नंदी देवी, सावित्री देवी, जम्मी देवी, विद्या देवी, बासो देवी, सुकमुन देवी, मुनी देवी, वचन देनी, सोनी देवी, बिरसमुनी देवी, कोइरी देवी, पार्वती देवी, चरिया देवी, मंगरी देवी, चुमानी देवी, मुन्नी उरांव, संधियों देवी, जीतनी देवी व ममता देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement