गुमला : काम खोलो काम मांगों अभियान व मनरेगा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड प्रशासन गुमला के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय नगर भवन में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें गुमला प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जनसेवक शामिल हुए.
उपस्थित सभी लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से काम खोलो काम मांगों अभियान व मनरेगा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी़ मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि जिले में काफी संख्या में मजदूर हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलने की स्थिति में वे बड़े शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं. उनकी इस समस्या के समाधान के लिए काम खोलो काम मांगों अभियान चलाया जा रहा है. अब यहां के मजदूरों को काम की तलाश में कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है.
श्री सिंह ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी को काम खोलो काम मांगों अभियान के बारे में अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी देनी है, ताकि मजदूर इसका सीधा लाभ उठा सकें और काम के लिए आवेदन जमा कर सकें.
आवेदन जमा करने के महज 15 दिन के अंदर ही काम उपलब्ध कराया जायेगा. योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा के माध्यम से चयनित योजनाओं पर पूरे जिले में काम चल रहा है. उन्हीं योजनाओं में मजदूरों को काम दिया जायेगा. कार्यक्रम को बीडीओ उमेश कुमार स्वांशी, जिप सदस्य कृपालता देवी व उपप्रमुख सिकंदर सिंह ने भी संबोधित किया.