गुमला : जिला समन्वय समिति की बैठक डीएसओ सह एसी विनोद शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित अभिलाषा कक्ष में हुई. बैठक में आंजनधाम व टांगीनाथ धाम के सुंदरीकरण, सिलम, नागफेनी व गोकुल में सड़क चौड़ीकरण, बिशुनपुर प्रखंड में हेलीपैड निर्माण व खतियान ऑनलाइन इंट्री करने पर चर्चा की गयी.
बैठक में बताया गया कि खतियान का ऑनलाइन इंट्री करने का कार्य तेजी से चल रहा है. इस कार्य को समय पर पूर्ण करना है. खतियान ऑनलाइन इंट्री के बाद उसकी हार्ड कॉपी का मिलान पूर्व के कॉपी से करने के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजना है. गुमला के 175 गांवों के 48 गांवों में खतियान का ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. जिसमें 30 गांवों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
18 गांव का कार्य नहीं हो पाया है. इसी तरह रायडीह प्रखंड के 21 में 15, चैनपुर प्रखंड के 12में 10, बसिया के 49 में 16 तथा पालकोट प्रखंड के 25 गांवों में से 16 गांव में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष बचे गांव में खतियान ऑनलाइन इंट्री करने का काम चल रहा है. घाघरा प्रखंड के 10 गांवों में खतियान ऑनलाइन इंट्री करने का काम चल रहा था.
जिसे पूर्ण कर लिया गया है. डुमरी, जारी, कामडारा, बिशुनपुर, सिसई व भरनो प्रखंड में खतियान ऑनलाइन इंट्री करने का काम नहीं दिया गया है. कार्य रूद्राणी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. इंट्री का कार्य संपन्न होने के बाद उसे रजिस्टर-2 में इंट्री करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक के बाद सभी सीओ व सीआइ की बैठक गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोपनीय में हुई.
उक्त बैठक में भी उपायुक्त ने सभी लोगों को कार्य में और तेजी लाते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीआरओ सुनीता धान सहित सभी प्रखंडों के सीओ व सीआइ उपस्थित थे.