18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों के खिलाफ भूख हड़ताल

भाकपा माले व झारखंड नवनिर्माण दल के बैनर तले सोमवार को उपायुक्त के सक्षम सत्याग्रह सह भूख हड़ताल की गयी़ निजी स्कूलों की मनमानी बंद करने की मांग की. गुमला : जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के नाम पर दुकानदारी व पीडीएस में कालाबाजारी के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी की […]

भाकपा माले व झारखंड नवनिर्माण दल के बैनर तले सोमवार को उपायुक्त के सक्षम सत्याग्रह सह भूख हड़ताल की गयी़ निजी स्कूलों की मनमानी बंद करने की मांग की.
गुमला : जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के नाम पर दुकानदारी व पीडीएस में कालाबाजारी के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई की तैयारी की जायेगी. केंद्र व राज्य सरकार लुटेरों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों का 25 प्रतिशत नि:शुल्क नामांकन की गारंटी के लिए प्रखंडवार शिक्षा विभाग का शिविर लगा कर नाम की सूची तैयार करें. साथ ही मनमाना शुल्क वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई सरकार व प्रशासन करें, नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
पीडीएस में कालाबाजारी रोकने के मुद्दे पर कहा कि 15 व 25 तारीख को राशन कार्डधारियों को पूरा अनाज व केरोसिन देना सुनिश्चित किया जाना चाहिए व गड़बड़ी करने वालों का लाइसेंस रद्द हो. श्री सिंह ने रामनवमी को देखते हुए बेमियादी आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि डीसी इन समस्याओं को लेकर गंभीर हैं.
30 अप्रैल तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई होगी, ये उम्मीद है. नहीं तो कार्ड दो न्याय दो नहीं तो जेल दो नारे के साथ जिला मुख्यालय में हजारों लोग जेल भरने आयेंगे. लाल साय भगत ने कहा कि बसिया में ग्रामीणों पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस हो, नहीं तो मामला सीएम दरबार में जायेगा. मौके पर प्रकाश उरांव, मुस्तकीम अंसारी, गजेंद्र सिंह, राजेश भगत, मनोज बाखला, कहरू मुंडा, सुरेश भगत,सुखदेव सिंह, बिलो भगताइन, अंजनी उरांव, मंजू उरांव, आदित्य सिंह, पुनई उरांव, मुनी देवी, बिरजानंद उरांव, कुंवर सिंह, लालसाय भगत, मलकू नायक सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें