Advertisement
सिल्वर बुलेट की टीम क्वार्टर फाइनल में
गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टुगेदर क्रिकेट मैच सीजन-टू में सिल्वर बुलेट ने रेड विंग्स को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली. सिल्वर बुलेट पहली टीम है, जो अपने दोनों मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए […]
गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टुगेदर क्रिकेट मैच सीजन-टू में सिल्वर बुलेट ने रेड विंग्स को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली. सिल्वर बुलेट पहली टीम है, जो अपने दोनों मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की.
टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सिल्वर बुलेट की टीम ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर 61 रन बनाया. रेड विंग्स की टीम 47 रन बना कर सिमट गयी. सिल्वर बुलेट की ओर से रामाकांत साहू ने तीन ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिया. उसे मैन ऑफ दी मैच दिया गया.
संजीन मालानी का ऑल राउंडर प्रदर्शन
ब्लू राइडर्स ने 10 ओवर में 110 रन बनाये. यहइस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर है. इसमें राइडर्स ने एंग्री बुल्स को 29 रन से हराया. राइडर्स ने 110 रन बनाया. एंग्री बुल्स 81 रन पर सिमट गयी. प्रवीण ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया. संजीव के ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उसे मैन ऑफ दी मैच दिया गया.
डीएसी की टीम डस्ट डेविल्स विजयी
सिमडेगा डीएसपी राजा मित्र की टीम डस्ट डेविल्स ने पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए रेड विंग्स को पराजित कर पूरा अंक प्राप्त किया. रेड विंग्स की टीम 66 रन पर सिमट गयी. रोहन को मैन ऑफ दी मैच दिया गया.
रेड विंग्स की टीम बाहर
रेड विंग्स की टीम अपने दोनों मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. टीम के ऑनर शशि प्रिया बंटी ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए सभी टीमों से बेहतर ड्रेस अपनी टीम के खिलाड़ियों को दिया था. जीत का दावा भी किया था, लेकिन खिलाड़ियों ने निराश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement