बसिया (गुमला) : दिन के दो बजे हेलीकॉप्टर से शहीद प्रदीप तिर्की के शव को लेकर सीआरपीएफ के जवान बसिया पहुंचे. पहले से वहां गुमला सीआरपीएफ-218 बटालियन के अधिकारी व जवान थे. जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. पूरे सम्मान के साथ शव को हेलीकॉप्टर से उतार कर सेना की गाड़ी में रखा गया. इसके बाद सीआरपीएफ के जवान शव को सड़क मार्ग से लेकरशहीद के गांव रायकेरा कच्चटोली पहुंचे. पहले से कच्चटोली गांव स्थित शहीद के घर के समीप लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
शव पहुंचते ही पूरा गांव रो पड़ा. शहीद के शव को रायकेरा स्थित कब्र ले जाया गया, जहां शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. सैंकड़ों लोगों ने शव का अंतिम दर्शन किया.
मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के डीआइजी राजीव राय, सीओ भीपी सिंह, डीसी श्रवण साय, एसपी भीमसेन टुटी, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ रवि प्रकाश, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विशाल सिंह, एके यादव, मंतोष, रोहित कुमार, एसके पांडे सहित कई अधिकारियों ने शहीद को फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जवानों ने सलामी दी. पुरोहित की अगुवाई में दफन क्रिया हुआ. मौके पर मृतक के परिजन थे. अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
सैनिक देश के लिए जीते हैं: एसपी
एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि सैनिकों का जीवन देश के लिए समर्पित होता है. दंतेवाड़ा की घटना में हमारे गुमला का जवान प्रदीप शहीद हुआ है. वह देश के लिए मरा है. उसकी शहादत बेकार नहीं जायेगी. सीआरपीएफआइ के सीओ विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि शहीद के परिजनों को केंद्रीय सहायता मिलेगी. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो सुविधा मिलनी है, वह मिलेगी. इसके अलावा सीआरपीएफ की ओर से भी लाभ दिया जायेगा. सीआरपीएफ शहीद के परिवार के साथ है. कोई भी समस्या है, आप हमें बताये, उसे दूर करेंगे.