Advertisement
दो दिन में पांच जगहों पर छह की हत्या
वारदात. जिले में 48 घंटे में कहीं नक्सलियों ने खेली खून की होली, तो कहीं आपसी रंजिश में हुआ मर्डर गुमला जिले में 48 घंटे में पांच स्थानों पर खून की होली खेली गयी. छह लोगों की हत्या हुई है. गुमला में एक, चैनपुर में एक, घाघरा में एक, सिसई में एक व बसिया में […]
वारदात. जिले में 48 घंटे में कहीं नक्सलियों ने खेली खून की होली, तो कहीं आपसी रंजिश में हुआ मर्डर
गुमला जिले में 48 घंटे में पांच स्थानों पर खून की होली खेली गयी. छह लोगों की हत्या हुई है. गुमला में एक, चैनपुर में एक, घाघरा में एक, सिसई में एक व बसिया में दो लोगों की हत्या हुई है.
गुमला : गुमला जिले में दो दिन में अलग -अलग पांच स्थानों पर खून की होली खेली गयी. इन दो दिनों में छह लोगों की हत्या हुई है. गुमला में एक, चैनपुर में एक, घाघरा में एक, सिसई में एक व बसिया थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या हुई है. पुलिस ने सभी हत्याकांडों में शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने सदर अस्पताल गुमला में शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
बसिया में दो की हत्या
बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के कलिगा गांव के पवन साहू (35 वर्ष) व छोटू साहू (17 वर्ष) के अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी. ये दोनों 20 मार्च को तेतरा साइटोली गांव में शादी समारोह में गये थे. यहां से दोनों का अपहरण हुआ था. दोनों का शव शुक्रवार को पंथा नागोटोली स्थित कोयल नदी से मिला. अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या करने के बाद शव को गाड़ दिया था. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि साइटोली में माथे खड़िया के घर में शादी थी.
दोनों युवक अन्य साथियों के साथ गये थे. शादी में नाचने गाने के दौरान कुछ लोगों से लड़ाई हुई थी. इसके बाद दोनों गायब हो गये थे. 23 मार्च को पवन के भाई मनु साहू ने थाने में अपहरण का केस किया था. इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ी. युवकों ने हत्या का पूरा राज उगला दिया. पुलिस ने हत्या मामले में पांच युवकों तेतरा बांडुल गांव के संदीप कुल्लू, साइटोली के घसडु इंदवार, गुजरू टोप्पो, अनिल मिंज व सरूडा शिवाटोली के सोमरा खड़िया को गिरफ्तार किया. पांचों युवकों की निशानदेही पर शव को कोयल नदी से बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement