18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ का उत्पात वाहनों से लूटपाट, पीटा भी

गुमला : बसिया प्रखंड में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने फिर उत्पात मचाया. बसिया थाना क्षेत्र के कलिगा गांव के समीप शनिवार की सुबह 4:30 बजे उग्रवादियों ने कई वाहनों को रोककर लूटपाट की है. वाहन चालकों के साथ मारपीट भी की गयी है. कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. उग्रवादी एके-47, एसएलआर व इंसास […]

गुमला : बसिया प्रखंड में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने फिर उत्पात मचाया. बसिया थाना क्षेत्र के कलिगा गांव के समीप शनिवार की सुबह 4:30 बजे उग्रवादियों ने कई वाहनों को रोककर लूटपाट की है. वाहन चालकों के साथ मारपीट भी की गयी है. कई लोगों को गंभीर चोट लगी है.
उग्रवादी एके-47, एसएलआर व इंसास राइफल से लैस थे. उग्रवादियों की संख्या 14 से 15 थी. सूचना है कि एरिया कमांडर बादल लोहरा के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है. जिस स्थान पर लूटपाट की गयी है. वह रांची व सिमडेगा का मुख्य नेशनल हाइवे पथ है.
बताया जा रहा है की आधा घंटे तक उग्रवादी रुके रहे. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. लूटपाट व मारपीट की घटना के बाद ट्रक चालक थाना जाकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू किया है. उग्रवादी कोलेबिरा के रास्ते की और भागे. पुलिस अभी उस क्षेत्र में अभियान चला रही है.
सभी हथियार से लैस थे : चालक
ट्रक चालक सूरज देव सिंह ने बताया कि वह ट्रक में महुआ लाद कर सिमडेगा से बसिया की ओर आ रहा था. तभी कलिगा के समीप नकाबपोश उग्रवादी दो स्कार्पियो गाड़ी से लूटपाट कर रहे थे. वहीं पास दो प्लसर गाड़ी भी खड़ी थी. ट्रक रोककर मुझसे तीन हजार रुपये लूट लिया. इसके बाद सभी उग्रवादी कोलेबिरा की ओर भाग गये. पहले से खड़ी स्कार्पियो गाड़ी के चालकों के साथ मारपीट की. लेकिन पुलिस केस के डर से वे थाना नहीं गये. उग्रवादी बड़े हथियार से लैस थे.
इधर, दो दिन पहले चार को मारा है
जिस दस्ते ने लूटपाट की. उसी दस्ते ने दो दिन पहले गुड़ाम मसरीबेड़ा में सड़क निर्माण में लगे चार मजदूरों को गोलियों से भून दिया था. अभी भी इलाके के लोग दहशत में हैं. उग्रवादी इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें