रांची: गुमला जिले केबसिया ब्लॉक में पीएलएफआई के उग्रवादियो ने फिर उत्पात मचाया. बसिया थाना के कलिगा गांव के समीप शानिवार सुबह 4.30 बजे उग्रवादियों ने कई वाहनों को रोककर लूटपाट की. साथ ही वाहन चालकों के साथ मारपीट भी की. कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई है. 14 से 15 की संख्या में आये ये उग्रवादी एके47, एसएलआर और इंसास राइफल से लैस थे.
सूचना है कि एरिया कमांडर बादल लोहरा के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है. रांची-सिमडेगा नेशनल हाइवे पर इस घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों की मानें तो उग्रवादी लगभग आधे घंटे तक वहां उत्पात मचाते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. लूटपाट व मारपीट के बाद ट्रक चालक ने थाना जाकर इा बात की जानकारी दी.
इधर सूचना मिलते के साथ ही पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार उग्रवादी गुडाम गांव की तरफ भागे हैं. पुलिस उन क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है.
दो दिन पहले भी इस तरह की एक घटना सामने आई थी जिसमें चार लोगों को मार दिया गया था और लूटपाट भी की गई थी. इसी दस्ते ने दो दिन पहले गुडाम मसरीबेड़ा में सड़क निर्माण में लगे 4 मजदूरों को गोलियों से भून दिया था. अभी भी यहां के लोग दहशत में हैं.