Advertisement
अपराधियों ने टांगी से काट कर की हत्या
अपराध. रंजीत असुर छुट्टी में आया था घर मृतक रंजीत असुर बिशुनपुर के सखुवापानी गांव का है. हैदराबाद में सरिया का प्रशिक्षण ले रहा था. एक सप्ताह पहले छुट्टी पर गांव आया था. अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के सखुवापानी गांव निवासी भिखुवा असुर के 20 वर्षीय […]
अपराध. रंजीत असुर छुट्टी में आया था घर
मृतक रंजीत असुर बिशुनपुर के सखुवापानी गांव का है. हैदराबाद में सरिया का प्रशिक्षण ले रहा था. एक सप्ताह पहले छुट्टी पर गांव आया था. अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी.
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के सखुवापानी गांव निवासी भिखुवा असुर के 20 वर्षीय पुत्र रंजीत असुर की अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. वह उप प्रमुख सुरमा देवी का देवर है़ रंजीत हैदराबाद में सरिया बनाने का प्रशिक्षण ले रहा था.
एक सप्ताह पहले गांव लौटा था. रविवार को गांव के ही कमला असुर की शादी में वह गया था. बारात की विदाई के बाद उसकी हत्या कर शव को गांव में फेंक दिया गया. सोमवार को जब ग्रामीण उठे तो रंजीत का शव फेंका हुआ पाया. मृतक के भाई झुनझुन असुर ने बताया कि हत्या किसने व क्यों की है, इसका पता नहीं चला है.
लगता है कि कई लोगों ने घेर कर रंजीत को मारा है. पीठ में टांगी से काटने का निशान हैं. थाना में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर, घटना की सूचना पर थाना प्रभारी परमानंद बिरूवा व एसआइ नागेंद्र कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. एसआइ ने बताया कि पुलिस गश्ती में निकली थी.
तभी सखुवापानी गांव के समीप लोगों की भीड़ देख कर पहुंची, तो देखा एक युवक का शव पड़ा हुआ है. प्रथम अनुसंधान में लगता है कि आपसी विवाद में हत्या हुई है. शादी समारोह में किसी के साथ अनबन हुई होगी. इसके बाद रंजीत को मार दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement