18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़हा समाज ने बेटे को पिता से मिलाया

सिसई : प्रखंड के गम्हरिया गांव में नौ पड़हा व सात पड़हा सदस्यों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में आठ वर्ष से बिछड़े बच्चे मुन्ना उरांव को उसके पिता बंधना उरांव से मिलाया गया. ज्ञात हो कि गम्हरिया गांव के बंधना उरांव व बिरनी कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. इन दोनों […]

सिसई : प्रखंड के गम्हरिया गांव में नौ पड़हा व सात पड़हा सदस्यों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में आठ वर्ष से बिछड़े बच्चे मुन्ना उरांव को उसके पिता बंधना उरांव से मिलाया गया. ज्ञात हो कि गम्हरिया गांव के बंधना उरांव व बिरनी कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था.
इन दोनों का एक बेटा हुआ, लेकिन बंधना उरांव अपने बेटे को अपनाने के लिए तैयार नहीं था. वहीं बिरनी अपने बेटे को उसके नाना सोमरा उरांव के पास छोड़ कर भट्ठा कमाने चली जाती थी. अब मुन्ना का आठ वर्ष का हो चुका है.
इसकी जानकारी जब पड़हा के सदस्यों को हुई, तो गांव में बैठक की, जिसमें उत्तरी जिप सदस्य सोमा उरांव, पूर्व मुखिया फलोरेंस देवी, पंसस चंद्रमुनी देवी, घाघरा मुखिया रेणुका देवी, समाजसेवी कार्तिकेश्वर मिश्र, कैप्टन लोहरा उरांव की पहल पर बंधना उरांव ने अपने आठ वर्षीय बेटे मुन्ना उरांव को अपना कर पढ़ाई व पालन पोषण का जिम्मा लिया. मौके पर इंद्रपाल भगत, बिरसा पाहन, करमा पुजार, महावीर साहू, रामचरित्र सिंह, तुलसीदास उरांव, सोमरा उरांव व शनियारो उरांव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
नुमा प्रधानमंत्री, आसिया बनी उप प्रधानमंत्री
गुमला, गुमला के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मंगलवार को सत्र 2016-17 के लिए बाल संसद के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देने एवं बाल संसद के सदस्य के रूप में विद्यालय प्रबंधन व संचालन में सहयोग के उद्देश्य से लोकतांत्रिक तरीके से मतदान करा कर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. इसमें कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों ने 14 पदों के लिए 39 प्रत्याशियों वोट दिया. इसमें प्रधानमंत्री नुमा नाज, उप प्रधानमंत्री आसिया परवीन, वित्त एवं अनुशासन मंत्री साजिया परवीन, वित्त एवं अनुशासन उपमंत्री अशफाक आलम, संसाधन सुरक्षा, शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्री रौशनी परवीन, शिक्षा एवं सांस्कृतिक उपमंत्री राबिया परवीन, बागवानी एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद शहाबुद्दीन, बागवानी एवं पर्यावरण उपमंत्री गुलनाज परवीन, सफाई मंत्री फिजा परवीन, खेल एवं पोषाहार मंत्री अजमेरी खातून, खेल एवं पोषाहार उपमंत्री रानी कुमारी,
जलमंत्री शबा परवीन व जल उपमंत्री असीम मिंज बनें. मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन में सोनम निशा, गणेश प्रसाद जायसवाल, बृजिट कांति टोप्पो, मोहम्मद जलील, ललन टोप्पो, जयंती तिर्की, सरोज कुमारी, संजीदा खातून, नीरा देवी, प्रदीप राम, संजय कुमार शर्मा, शहनाज बानो, निर्मला देवी व मुस्कान परवीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें