Advertisement
गुमला : कुख्यात अपराधी मुस्ताक मियां गिरफ्तार
गुमला पुलिस ने रांची के खिजुरटोली से मुस्ताक को पकड़ा. कई कांडों में वांछित है. पहले भी जेल जा चुका है. चैनपुर(गुमला) : गुमला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुश्ताक मियां को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर उसे रांची के खिजुरटोली स्थित एक घर से पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार, मुश्ताक झारखंड के गुमला […]
गुमला पुलिस ने रांची के खिजुरटोली से मुस्ताक को पकड़ा. कई कांडों में वांछित है. पहले भी जेल जा चुका है.
चैनपुर(गुमला) : गुमला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुश्ताक मियां को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर उसे रांची के खिजुरटोली स्थित एक घर से पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार, मुश्ताक झारखंड के गुमला जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का अंतर राज्यीय अपराधी है. वह इश्तियाक उर्फ नागेश्वर गुट का सरगना है.
नाम बदल बदल कर अपराध करने में वह माहिर है. उसके ऊपर अभी हाल में ही गोविंदपुर व भिखमपुर जो छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ती है, वहां सड़क निर्माण के लिए रखी पोकलेन मशीन को आग के हवाले करने, कोदा में सड़क निर्माण में लगे डंफर को जलाने सहित कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस उसे खोज रही थी. लेकिन वह रांची में बैठ कर गुमला में अपने गुर्गो से अपराध करवा रहा था. अभी हाल में ही मुश्ताक जेल से छूटा था. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि गुप्त सूचना पर मुश्ताक को पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement