Advertisement
घूस नहीं दी, तो नहीं करायी शादी
भ्रष्टाचार. गुमला निबंधन (विवाह) कार्यालय में शादी के लिए मांगते हैं पैसे गुमला का निबंधन कार्यालय अक्सर सुर्खियों में रहा है. इस बार सुर्खियों में रहने की वजह एक प्रेमी युगल की कोर्ट मैरेज कराने का है. विभाग के लिपिक द्वारा पांच हजार रुपये घूस मांगा गया. जब प्रेमी युगल ने पैसा देने से इंकार […]
भ्रष्टाचार. गुमला निबंधन (विवाह) कार्यालय में शादी के लिए मांगते हैं पैसे
गुमला का निबंधन कार्यालय अक्सर सुर्खियों में रहा है. इस बार सुर्खियों में रहने की वजह एक प्रेमी युगल की कोर्ट मैरेज कराने का है. विभाग के लिपिक द्वारा पांच हजार रुपये घूस मांगा गया. जब प्रेमी युगल ने पैसा देने से इंकार कर दिया, तो रजिस्ट्रार ने कोर्ट मैरेज पर रोक लगा दी.
गुमला : गुमला में पांच हजार रुपये घूस नहीं दिया, तो एक प्रेमी युगल की शादी रोक दी गयी. मामला गुमला के निबंधन (विवाह) कार्यालय का है. लिपिक को पांच हजार रुपये घूस नहीं मिला तो एक प्रेमी युगल की कोर्ट मैरेज पर रोक लगा दी गयी. प्रेमी युगल को कार्यालय से भी बाहर निकाल दिया गया. प्रेमी युगल ने रजिस्ट्रार से इसकी शिकायत की, लेकिन रजिस्ट्रार ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि अब जो भी करेंगे लिपिक ही करेंगे.
रजिस्ट्रार की बात सुनने व लिपिक द्वारा पांच हजार रुपये मांगने के बाद प्रेमी युगल आहत है. वे लोग इसकी लिखित शिकायत लेकर एसडीओ केके राजहंस के कार्यालय गये थे. एसडीओ के नहीं मिलने के बाद प्रेमी युगल वहां से भी मायूस लौट गये. लड़का व लड़की ने कहा कि चार मार्च को डीसी, एसपी व एसडीओ से मिल कर लिखित शिकायत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement