धमकी. रायडीह में माओवादियों का उत्पात, परचा छोड़ा, जिसमें लिखा था
गुमला में माओवादियों का उत्पात जारी है. सबजोनल कमांडर संजय दाव के मारे जाने के बाद से बौखलाये उग्रवादियों ने कई बार मोबाइल टावर को निशाना बनाया है. मंगलवार रात इन्होंने गांव के दो लोगों को बंधक बना कर मोबाइल टावर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया. संजय की मौत का बदला की धमकी दी.
रायडीह (गुमला) : रायडीह प्रखंड के सुरसांग गांव में मंगलवार की रात को भाकपा माओवादियों ने जम कर उत्पात मचाया. घटनास्थल पर एक परचा छोड़ कर धमकी दी है कि पालकोट में पुलिस के हाथों मारे गये भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर संजय यादव की हत्या का बदला लेंगे. सुरसांग गांव में लगे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के टावर के पावर टयूब मशीन को उग्रवादियों ने जला दिया. डंडे से टावर में लगे सोलर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. परचा मिलने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
लोगों को पुलिस के पास न जाने की दी थी हिदायत
टावर को क्षतिग्रस्त करने के बाद उग्रवादियों ने उन्हें हिदायत दी कि पुलिस को घटना की सूचना न दें.इस समय गांव के कुछ लोग बाहर खड़े थे, इन्हें माओवादियों ने भगा दिया. बुधवार सुबह रायडीह थानेदार राजेश कुमार सिंह व सुरसांग थानेदार एस तिडू को घटना की जानकारी मिली, तो वे मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
दो ग्रामीण को बनाया मोहरा
बताया जा रहा है कि रात को हथियारबंद माओवादियों ने गांव के हलीम खान व अरुण सिंह को अपने कब्जे में लिया. दोनों को सुरक्षा गार्ड सदानंद पंडा के पास ले गये. आवाज देकर दरवाजा खुलवाया. इसके बाद पंडा को भी कब्जा में कर तीनों को मोबाइल टावर के पास ले गये. माओवादियों ने पुआल से मशीन में आग लगा दी.