11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी की शिकार लड़कियों की बनेगी स्पोर्ट्स चाइल्ड टीम

तस्करी की शिकार गुमला की लड़कियों को हॉकी व फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन्हें हरियाणा की तर्ज पर प्रशिक्षित किया जायेगा. स्पोर्ट्स चाइल्ड टीम बनेगी. स्कूलों में शिक्षा के साथ खेल का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रथम फेज में 30 लड़कियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. […]

तस्करी की शिकार गुमला की लड़कियों को हॉकी व फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन्हें हरियाणा की तर्ज पर प्रशिक्षित किया जायेगा. स्पोर्ट्स चाइल्ड टीम बनेगी. स्कूलों में शिक्षा के साथ खेल का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रथम फेज में 30 लड़कियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
दुर्जय पासवान
गुमला : मानव तस्करी की शिकार लड़कियों की स्पोर्ट्स चाइल्ड टीम बनेगी. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. लड़कियों को हॉकी व फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. हरियाणा राज्य की तर्ज पर गुमला में लड़कियों को प्रशिक्षित करने की पहल शक्तिवाहिनी द्वारा की जा रही है.
जिन लड़कियों को दिल्ली व अन्य बड़े महानगरों से मुक्त कराया गया है, उन लड़कियों को स्कूलों में पहले दाखिला कराया जायेगा. इसके बाद इन्हीं में से खेल के प्रति रूचि रखने वाली 30 लड़कियों को पहले फेज में खेल के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए विशेष प्रशिक्षक की व्यवस्था की जायेगी. प्रशिक्षण के बाद स्पोर्ट्स चाइल्ड टीम बनेगी़ शक्तिवाहिनी के अनुसार, इन लड़कियों की प्रतियोगिता दिल्ली में भी करायी जायेगी.
मानव तस्करी रोकने की पहल
सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ के सदस्य अलख नारायण सिंह ने कहा कि यह मानव तस्करी रोकने की पहल है. शक्तिवाहिनी द्वारा लड़कियों की सूची बनाने के लिए कहा गया है. सूची बनायी जा रही है. बिशुनपुर, पालकोट व बसिया इलाके की लड़कियों को पहले फेज में प्रशिक्षण देने की योजना है.
अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा प्रशिक्षण
हॉकी के 15 व फुटबॉल की 15 लड़कियों को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिन लड़कियों को प्रशिक्षित करना है, उनकी सूची बन रही है. सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ के सदस्य अलख नारायण सिंह द्वारा सूची तैयार की जा रही है. 14 से 17 वर्ष की लड़कियों को प्रशिक्षण देने की योजना है.
पलायन के खिलाफ चलेगा अभियान
जो लड़कियां प्रशिक्षण लेंगी, वे आगे चल कर मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलायेंगी. खेल-खेल के माध्यम से गांवों से पलायन रोकने की पहल होगी. शक्तिवाहिनी इसमें सहयोग करेगी.
लड़कियों को खेल व शिक्षा से जोड़ा जायेगा
शक्तिवाहिनी के कार्यकर्ता ऋषिकांत ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि हमारी योजना मानव तस्करी को रोकते हुए ग्रामीण क्षेत्र की गरीब लड़कियों को शिक्षा व खेल से जोड़ना है, ताकि लड़कियां अपनी पहचान खुद बना सकें.
इसके लिए 30 मार्च को गुमला में जिला स्तर पर प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड लाइन, आहतू थाना, चाइल्ड लाइन से जुड़ कर काम कर रही संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है.
स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी बुलाया गया है, जिससे पलायन के खिलाफ बृहत रूप से काम किया जा सके. पहले फेज में 30 लड़कियों को प्रशिक्षित करना है. अगर प्रयोग सफल रहा, तो आने वाले दिनों में गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में स्पोर्ट्स चाइल्ड टीम बनेगी. यही योजना दूसरे जिले में भी लागू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें