Advertisement
मकान की नींव खोद निकाला शव
सनसनी. प्रेम प्रसंग में एक सप्ताह पहले दिनु तिवारी की हत्या की आशंका ढोढरी टोली मैदान में नया घर बनाने के िलए खोदी गयी नींव को खोद कर पुलिस ने शव निकाला. इलाके में सनसनी फैल गयी. सात दिन से लापता दिनु तिवारी मजदूरी करता था. पत्थर से कूच कर मारा गया है. प्रेम प्रसंग […]
सनसनी. प्रेम प्रसंग में एक सप्ताह पहले दिनु तिवारी की हत्या की आशंका
ढोढरी टोली मैदान में नया घर बनाने के िलए खोदी गयी नींव को खोद कर पुलिस ने शव निकाला. इलाके में सनसनी फैल गयी. सात दिन से लापता दिनु तिवारी मजदूरी करता था. पत्थर से कूच कर मारा गया है. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी गयी है.
गुमला : गुमला शहर के नेट्रोडैम स्कूल ढोढरी टोली मैदान में 26 वर्षीय दिनु तिवारी की हत्या कर उसके शव को गाड़ दिया गया था. नया घर बनाने के लिए खोदी गयी नींव से पुलिस ने शव बरामद किया. अपराधियों ने पत्थर से चेहरे को कुचल दिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दिनु की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी है. शव को नया घर बन रही नींव में डाल कर मिट्टी ढंक दिया गया था.
हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस को शक है कि आपसी विवाद या फिर प्रेम -प्रसंग में दिनु की हत्या हुई है. मजिस्ट्रेट सह बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी की उपस्थिति में शव को गड्ढा खोद कर निकाला गया है. शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की मां, पिता रामुदीन तिवारी, भाई शिव तिवारी को रो -रो कर बुरा हाल है.
एक सप्ताह से गायब था
भाई शिव तिवारी ने बताया कि दिनु एक चोरी के मामले में जेल गया था. 26 जनवरी को उसे जमानत मिली थी. वह मजदूरी करता था. बीते एक सप्ताह से वह गायब था. खोजबीन की गयी. इसके बाद भी कुछ पता नहीं चला था. रविवार को गांव के ही मैदान में शव गाड़े होने की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि शव उसके भाई का था.
किसी से दुश्मनी नहीं थी
दिनु तिवारी के पिता रामुदीन तिवारी हैं. रामुदीन पेशे से रिक्शा चालक हैं. किसी प्रकार परिवार का जीविका चल रहा है. अपना घर छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर है. कई वर्षों से गुमला के ढोढरी टोली में सुकरा उरांव के घर में किराये के मकान पर रह रहे हैं. परिजनों ने कहा कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
कैसे मिला शव
पालकोट नवाडीह के सुमन साहू व रेणु साहू नया घर ढोढरी टोली में बनवा रहे हैं. इसके लिए नींव खोदने का काम चल रहा है. पहले से नया चापानल खोदा गया है. शनिवार को कुल्ली के लोग नींव से मिट्टी निकाल रहे थे, तो नींव में किसी के शव होने की सूचना पुलिस को दी गयी. रात होने के कारण पुलिस ने शव नहीं निकाला. रविवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गड्ढा खोद कर शव निकाला गया.
हत्या की जांच शुरू
रविवार को एसआइ हरिसूदन उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement