Advertisement
लोकतंत्र में वोट देना अधिकार है
गुमला : जिले में सोमवार को मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिले के सभी 12 प्रखंडों में कार्यक्रम हुआ. मुख्य समारोह गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल में हुआ. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना हमारा व आपका अधिकार है. एक वोट से सरकार बनती व गिरती […]
गुमला : जिले में सोमवार को मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिले के सभी 12 प्रखंडों में कार्यक्रम हुआ. मुख्य समारोह गुमला के एसएस बालक हाई स्कूल में हुआ. मुख्य अतिथि डीसी श्रवण साय ने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना हमारा व आपका अधिकार है. एक वोट से सरकार बनती व गिरती है. इसलिए हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि युवा वर्ग वोट के महत्व को समझें. अपने मताधिकार से ही हम स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं. प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी ने भी वोट के महत्व को बताया. मंच का संचालन अरुण कुमार तिवारी ने किया.
जागरूकता रैली निकाली
घाघरा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर सोमवार को प्रखंड प्रशासन घाघरा के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर चांदनी चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ समीर कच्छप, जगरनाथ उरांव, भोला पंडित, दीवाकर केशरी, सिवेश्वर संह, दिगंबर ओहदार, खुदीराम उरांव, सोमरा पहान, अरविंद कुजूर, राहुल कुमार सुग्रीव सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे.
मतदान करने का संकल्प
सिसई. मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारियों, प्रखंड कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने मतदान करने का संकल्प लिया. मौके पर बीडीओ राकेश गोप, सीओ निशा सिंह, अनिशा कुजूर, रामलखन बेसरा, राकेश कुमार सुमन, राजकुमार यादव, विश्वराम केवट सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement