21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज गुमला में, तैयारी पूरी

गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज गुमला आ रहे हैं. वे योजना बनाओ अभियान में भाग लेंगे. इस अवसर पर खोरा पंचायत के जामटोली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम के गुमला दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी हो गयी है. 10.30 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वे दिन के 11.30 […]

गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज गुमला आ रहे हैं. वे योजना बनाओ अभियान में भाग लेंगे. इस अवसर पर खोरा पंचायत के जामटोली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सीएम के गुमला दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी हो गयी है. 10.30 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.
वे दिन के 11.30 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे. सीएम के गुमला दौरे को लेकर डीसी श्रवण साय, एसपी भीमसेन टुटी व अन्य अधिकारियों ने जामटोली गांव का दौरा किये.
कार्यक्रम की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जामटोली के खेल मैदान में कार्यक्रम होगा. डीसी ने कहा कि सीएम योजना बनाओ अभियान में शामिल होंगे. जामटोली गांव की योजना बनेगी. इसके लिए गांव के लोगों ने अपने स्तर से तैयारी की है.
संभवत: सीएम सीधे कार्यक्रम स्थल के समीप हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस प्रकार की तैयारी हो रही है. अगर सीएम जामटोली में हेलीकॉप्टर से नहीं उतरेंगे तो वे करमडीपा स्थित एरोड्राम में लैंड कर सकते हैं. इसके बाद यहां से वे सड़क मार्ग से होकर जामटोली जायेंगे. मौके पर डीटीओ मोहम्मद मुस्तकीम, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीआरडीए निदेशक रंजना वर्मन, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ सुनील चंद्र, झारखंड प्रदेश मजदूर संघ के अध्यक्ष सह आइसीएल के सचिव राजेश कुमार सिंह, मुखिया सरोज उरांव, मुखिया बंधु उरांव, वार्ड सदस्य चंदन साहू, पंचायत सेवक असीत सेन आदि लोग थे.
पर्यावरण संरक्षण जरूरी
कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ में सूखी डाली थी. जिसे गांव के लोग फुटबॉल खेल में परेशानी होने के कारण काट रहे थे. डीसी की नजर इसपर पड़ गयी. डीसी ने कहा कि इस प्रकार पेड़ काटना गलत बात है. पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. पेड़ न काटें. हमें एक पौधा लगाने में सोचना पड़ता है. ऐसे में नया पेड़ काटना गलत है. इधर डीसी की नजर पड़ने से पहले ही डाली कट चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें