Advertisement
पुलिस गिरफ्त से दूर है बाइक चोर
गुमला : गुमला शहर के पीएइ स्टेडियम के समीप से 20 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. लेकिन अभी भी चोर पुलिस गिरफ्त से दूर है. यहां तक कि चोर का सुराग प्राप्त करने में भी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जानकारी के अनुसार आजाद बस्ती निवासी […]
गुमला : गुमला शहर के पीएइ स्टेडियम के समीप से 20 दिसंबर को मोटरसाइकिल चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. लेकिन अभी भी चोर पुलिस गिरफ्त से दूर है. यहां तक कि चोर का सुराग प्राप्त करने में भी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जानकारी के अनुसार आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद फरहान आजमी की बाइक उस समय चोरी हो गयी थी, जब वह स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहा था. स्टेडियम के बाहर बाइक खड़ी थी. जिसे चोर बड़ी आसानी से स्टार्ट कर ले गये. फरहान के पिता सरफराज अहमद के नाम से बाइक है.
जिसका नंबर जेएच 07 ई 3095 है. फरहान ने बताया कि जब बाइक चोरी हुई तो थाने में केस दर्ज करने में भी पुलिस आनाकानी कर रहे थे. काफी चक्कर काटने के बाद केस दर्ज हुआ था. वहीं जब सीसीटीवी कैमरा में बाइक चोर कैद हुआ तो उसे पकड़ने की भी मांग की. पर अभी तक चोरों को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. यहां बता दें कि गुमला शहर से बाइक चोरी खुलेआम होता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement