25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :17::: ईश्वर अपनी योजनाओं को मनुष्य के माध्यम से पूरा करते हैं: बिशप

लीड :17::: ईश्वर अपनी योजनाओं को मनुष्य के माध्यम से पूरा करते हैं: बिशप संत अन्ना कॉन्वेंट के सौ वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह मिस्सा अनुष्ठान का आयोजनफोटोफाइल:12एसआइएम:4-मिस्सा कराते बिशप.5-स्वागत नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियां.6-उपस्थित धर्म बहनेंप्रतिनिधि, सिमडेगा सामटोली पल्ली अंतर्गत संत अन्ना कॉन्वेंट के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया […]

लीड :17::: ईश्वर अपनी योजनाओं को मनुष्य के माध्यम से पूरा करते हैं: बिशप संत अन्ना कॉन्वेंट के सौ वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह मिस्सा अनुष्ठान का आयोजनफोटोफाइल:12एसआइएम:4-मिस्सा कराते बिशप.5-स्वागत नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियां.6-उपस्थित धर्म बहनेंप्रतिनिधि, सिमडेगा सामटोली पल्ली अंतर्गत संत अन्ना कॉन्वेंट के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संत अन्ना महागिरजा घर में समारोही मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर अपने सभी पवित्र योजनाओं को मनुष्यों के माध्यम से पूरा करते हैं. ईश्वर की इच्छा है कि सभी मानव जाति मुक्ति प्राप्त करें. इसलिए ईश्वर ने अपने इकलौते पुत्र यीशु ख्रीस्त को इस दुनिया में भेजा. कहा कि प्रभु का प्रेम ही सभी को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है. प्रभु के प्रेम से मानव जीवन संचालित होता है. बिशप बरवा ने कहा कि संत अन्ना धर्म समाज की स्थापना 26 जुलाई 1897 ई को हुआ था. संत अन्ना धर्म समाज की धर्म बहनें सिमडेगा धर्मप्रांत के कुरडेग पल्ली में आये थे. इसके बाद 28 दिसंबर 1915 को उनके पदार्पण सामटोली पल्ली में हुआ. धर्म बहनों ने सिमडेगा व कुरडेग में रह कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर सुसमाचार का प्रचार किया. साथ ही धर्म शिक्षा देने, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने एवं लोगों में आर्थिक व सामाजिक जागरूकता लाने का काम किया. कहा कि वर्तमान में धर्म बहनों द्वारा 15 पल्लियों में सेवा दिया जा रहा है. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग फादर वीजी सह पल्ली पुरोहित तोबियस केरकेट्टा,फादर रेक्टर लिनुस डुंगडुंग, फादर सेबेस्तियन एक्का, फादर अंथ्रेस सोरेंग, फादर इलियाजर खाखा व फादर दोमनिक बरला ने किया.शताब्दी समारोह में हुए कई कार्यक्रमसंत अन्ना कॉन्वेंट के सौ साल पूरे होने पर आयोजित जुबली समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. छात्राओं द्वारा बिशप व अन्य पुरोहितों को प्रवेश नृत्य के साथ बलि बेदी तक लाया गया. बिशप बरवा के अलावा धर्म बहनों एवं विभिन्न संस्था के प्रतिनिधियों ने 100 दीप जलाये. समारोह के दौरान बाइबल जुलूस व चढ़ावा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. मिस्सा अनुष्ठान के बाद संत अन्ना कॉन्वेंट परिसर में अतिथियों एवं धर्मबहनों के सम्मान में स्वागत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में संत अन्ना धर्म समाज रांची के चांसलर सिस्टर लीली ग्रेस टोपनो, पूर्व प्रोविंशियल अनूपा कुजूर, गुमला के प्रोविंशियल सिस्टर मटिंडा, सिस्टर बेरनादेत, सिस्टर अगुस्टीना टेटे, सिस्टर ज्योति, सिस्टर जया, सिस्टर संगीता, सिस्टर बेरोनिका, सिस्टर पूनम, सिस्टर अनिमा, सिस्टी लीली आइंद, सिस्टर अंजू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें