18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ही लोहरदगा का विकास कर सकती है : सांसद

कांग्रेस पार्टी ही लोहरदगा का विकास कर सकती है : सांसदफोटो : 2 पत्रकारों से बात करते राज्यसभा सांसद.कुडू (लोहरदगा). राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. लोहरदगा उपचुनाव में विजय दिलाने को लेकर पार्टी नेताओं को कई दिशा-निर्देश जारी किया. बाद में […]

कांग्रेस पार्टी ही लोहरदगा का विकास कर सकती है : सांसदफोटो : 2 पत्रकारों से बात करते राज्यसभा सांसद.कुडू (लोहरदगा). राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. लोहरदगा उपचुनाव में विजय दिलाने को लेकर पार्टी नेताओं को कई दिशा-निर्देश जारी किया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा एवं एनडीए शासन काल में महंगाई चरम पर है. कांग्रेस ने महंगाई पर लगाम लगाया था. आज गरीबों की थाली से दाल गायब है. लोहरदगा का विकास कांग्रेस पार्टी कर सकती है. लोहरदगा सीट पर कांग्रेस कि जीत तय है. पूरा राज्य सुखाड़ घोषित हो गया है, लेकिन राहत के काम प्रारंभ होना तो दूर कागज पर कोई प्लान तक राज्य सरकार नहीं बना पायी है. राज्य विधानसभा सह चुनाव प्रभारी ताराचंद्र भगौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश घूमने से फुरसत नहीं है. मौके पर अशोक यादव, जफर खान, कामेश्वर गिरि, डॉ अजय शाहदेव, हाजी सदरूल अंसारी, शमशेर आलम, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, अवधेश सिंह, जमील खान, सहादत अंसारी, अवधबिहारी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें