:3:::: बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में जम कर पड़े वोट फोटो- एलडीजीए-3 मतदान करने पहुंचे लोग. कुडू/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 168 मतदान केंद्रों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर अतिसंवेदनशील केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. पूरे प्रखंड में लगभग 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा रही. 41709 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रखंड के चीरी स्थित अभियान विद्यालय चिरी बड़का टोली में सबसे ज्यादा 89.31 प्रतिशत एवं सबसे कम आंगनबाड़ी केंद्र जामड़ी में 46.38 प्रतिशत मतदान हुआ. कुडू बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि पूरे प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. निर्धारित समय सुबह 7 बजे से प्राय: स्थानों में मतदान प्रारंभ हो गया. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केद्रों में मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. दोपहर दो बजे के बाद कई मतदान केंद्रों में मतदानकर्मी मतदाताओं का इंतजार करते नजर आये. प्रखंड में पिछले बार के पंचायत चुनाव से इस बार लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 403 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में कैदत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 14 पंचायतों में जिला परिषद के दो पद, मुखिया के 14, पंसस के 15 एवं वार्ड के 90 पदों के लिए 403 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदाताओं ने इन प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाॅक्स में कैद कर दी. आंकड़ा जुटाने में जुटे प्रत्याशीप्रखंड के 14 पंचायतों में संपन्न पंचायत चुनाव के बाद तमाम प्रत्याशी अपनी हार-जीत का आंकड़ा जुटाने में लग गये हैं. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साहगांव की सरकार चुनने के लिए बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. प्रखंड के सिंजो स्थित मतदान केंद्र में 103 साल की महिला मतदाता ने मतदान किया. तो दूसरी तरफ नवाटोली अभियान विद्यालय में विकलांग मतदाता ने मतदान किया.
:3:::: बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट
:3:::: बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में जम कर पड़े वोट फोटो- एलडीजीए-3 मतदान करने पहुंचे लोग. कुडू/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 168 मतदान केंद्रों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर अतिसंवेदनशील केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. पूरे प्रखंड में लगभग 76.41 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement