गुमला : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में गुमला जिला के डुमरी, जारी, चैनपुर व रायडीह प्रखंड में पांच दिसंबर को होनेवाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के लिए डुमरी में 98, जारी में 60, चैनपुर में 113 व रायडीह में 145 मतदान केंद्र बनाया गया है.
इन सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त 1664 पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मियों को गुरुवार को गुमला के केओ कॉलेज स्थित कलस्टर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर सहित अन्य अधिकारियों ने पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मियों को सभी तैयारियों के साथ रवाना किया. मौके पर अधिकारियों ने पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मियों को कहा कि आप सभी पूर्व में प्रथम व द्वितीय चरण का मतदान करा चुके हैं. आप सभी अनुभवी हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी स्थानों पर जवान तैनात हैं.
कहीं-कहीं नेटवर्किंग की परेशानी हो सकती है. इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या हो तो डब्ल्यूएलएल के अलावा मोबाइल से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं. ज्ञात हो कि चारों प्रखंडों में कुल 702 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसमें जिला परिषद के 24, पंचायत समिति सदस्य के 117, मुखिया के 264 व वार्ड सदस्य के 297 प्रत्याशी हैं. वहीं डुमरी में मतदाताओं की संख्या 35504, जारी में 19073, चैनपुर में 37526 व रायडीह में 48375 है.