फोटो है : डीसी को घर बनाने का निर्देश प्रतिनिधि, गुमलाशहीद की पत्नी बलमदीना एक्का ने सीएम से गांव की समस्याओं को दूर करने की मांग की. कहा कि आज भी हमारा घर टूटा हुआ है. बरसात में रहने में दिक्कत होती है. इसपर सीएम ने डीसी दिनेशचंद्र मिश्र को निर्देश दिया कि शहीद के पुराने घर को जल्द बनवायें. वहीं शहीद के परिजनों ने जो मांग रखी है, उन समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए कहा. जारी प्रखंड के विकास पर सीएम ने विधायक शिवशंकर उरांव से कहा कि विधायक जी आप विधायक फंड से इस क्षेत्र का विकास करें. लोगों की जरूरतों के अनुसार यहां काम करें.परिजनों काे भ्रमित किया गया : कैप्टनशहीद के साथ युद्ध में साथ लड़े कैप्टन ह्रदयानंद प्रसाद सिंह ने कहा : दिल से मुख्यमंत्री व विधायक के प्रति धन्यवाद देता हूं. जिनके प्रयास से शहीद की पवित्र मिट्टी को जारी गांव लाया गया. कुछ लोगों ने उनके परिजनों को भ्रमित करने का प्रयास किया है. पत्नी ने एक बार बोली कि पवित्र मिट्टी चाहिए. उनकी एक मांग पर पवित्र मिट्टी को लाया गया. यह एक ऐतिहासिक दिन है. इसके साक्षी हम भी बन रहे हैं. पत्नी की इच्छा पूरी हुई : विधायकविधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि जहां अलबर्ट ने खेला-कूदा, जहां उनका बचपन गुजरा, आज उनकी शहादत को हम नमन करते हैं. शहीद की पत्नी की मांग पर उनके पवित्र मिट्टी को लाया गया. जहां उसकी समाधि बनी थी. उस मिट्टी को लाया गया. पत्नी की इच्छा को पूरा किया गया है. पवित्र मिट्टी को स्वयं सीएम शहीद की पत्नी को सौंपने जारी गांव आये हैं.
BREAKING NEWS
फोटो है : डीसी को घर बनाने का नर्दिेश
फोटो है : डीसी को घर बनाने का निर्देश प्रतिनिधि, गुमलाशहीद की पत्नी बलमदीना एक्का ने सीएम से गांव की समस्याओं को दूर करने की मांग की. कहा कि आज भी हमारा घर टूटा हुआ है. बरसात में रहने में दिक्कत होती है. इसपर सीएम ने डीसी दिनेशचंद्र मिश्र को निर्देश दिया कि शहीद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement