::::: बेहतर काम कर रही है राज्य सरकारडहरबाटी योजना भाजपा-आजसू की देर : मंत्रीमंत्री ने शहरी क्षेत्र का जायजा लियाकुडू (लोहरदगा). एनडीए चुनाव प्रभारी सह राज्य के जलसंसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार देर शाम कुडू शहरी क्षेत्र में डेरा जमा लिया. शाम को पत्रकार वार्ता में कहा कि डहरबाटी योजना कमल किशोर भगत की प्राथमिकता थी. आजसू एवं भाजपा सरकार ने डहरबाटी योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. डहरबाटी योजना से कुडू, लोहरदगा एवं किस्को प्रखंड के किसानों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. सुरक्षा के सवाल पर बोले कि राज्य सरकार सवा तीन करोड़ जनता को सुरक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है. कुडू में व्यवसायी के घर बम विस्फोट की घटना पर बोले कि पुलिस अधीक्षक से बात कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो डीजीपी से बात करेंगे. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश एवं राज्य के गर्त में धकेल दिया है. देश के पहला राज्य झारखंड था, जहां कांग्रेस ने एक निर्दलीय मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री एवं पांच निर्दलीय को मंत्री बना दिया. लोहरदगा उपचुनाव दुर्भाग्यपूर्ण है. एक आंदोलनकारी को सम्मान के स्थान पर अपमान मिला. कमल किशोर भगत को सलाखों के पीछे भेज कांग्रेस सत्ता पाने का सपना देख रही है. पत्रकार वार्ता में मौजूद एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा कि राजनीति में आने से पहले नर्स बन कर आम जनता का सेवा करती थी. लोहरदगा कि जनता की खूब सेवा की हूं. अब विधायक बन कर जनता की सेवा करूंगी. पत्रकार वार्ता में ओमप्रकाश भारती, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान समेत कई नेता मौजूद थे. बुधवार शाम लगभग आठ बजे मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू नेताओं के साथ कुडू शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. मसजिद चौक, इंदिरा गांधी चौक, न्यू बस स्टैंड, ब्लॉक मोड़ के बाद पंडरा पहुंचे ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए.
BREAKING NEWS
::::: बेहतर काम कर रही है राज्य सरकार
::::: बेहतर काम कर रही है राज्य सरकारडहरबाटी योजना भाजपा-आजसू की देर : मंत्रीमंत्री ने शहरी क्षेत्र का जायजा लियाकुडू (लोहरदगा). एनडीए चुनाव प्रभारी सह राज्य के जलसंसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार देर शाम कुडू शहरी क्षेत्र में डेरा जमा लिया. शाम को पत्रकार वार्ता में कहा कि डहरबाटी योजना कमल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement