25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरो थाना में हुई प्रेमी युगल की शादी

कैरो थाना में हुई प्रेमी युगल की शादी कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना परिसर में नरौली निवासी विगला उरांव की 19 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी एवं चरिमा सियाटोली निवासी बालकिशोर उरांव के पुत्र 21 वर्षीय कार्तिक खाखा की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार अंजु कुमारी ने सात नवंबर को कैरो थाना में आवेदन देकर प्रेमी के […]

कैरो थाना में हुई प्रेमी युगल की शादी कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना परिसर में नरौली निवासी विगला उरांव की 19 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी एवं चरिमा सियाटोली निवासी बालकिशोर उरांव के पुत्र 21 वर्षीय कार्तिक खाखा की शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार अंजु कुमारी ने सात नवंबर को कैरो थाना में आवेदन देकर प्रेमी के साथ शादी न करने की इजाजत देते हुए घर से निकालने का आरोप परिजनों पर लगायी थी. अंजू कुमारी व कार्तिक उरांव के बीच दो वर्षो से प्रेम संबंध है. परिजनों द्वारा घर से निकाले जाने के बाद अंजू अपने नानी के गांव चरिमा में रह कर कैरो हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. अंजू ने आवेदन में लिखा है कि फिलहाल वह रांची में रह कर मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन कर रही है. रविवार को कार्तिक खाखा तथा अंजू कुमारी कैरो थाना पहुंचकर वस्तु स्थिति से थाना प्रभारी को अवगत कराया. दोनों के विचार जानने के बाद थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने दोनों की शादी थाना परिसर में ही कराने का निर्णय लिया. दोनों पक्षों के परिजनों के बगैर उपस्थिति में प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. शादी के पश्चात प्रेमी युगल अपने घर गये. मौके पर थाना प्रभारी सहित थाना के अन्य पदाधिकारी, कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें