17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:3::: कांग्रेस के पास क्षेत्र के विकास का विजन है: धीरज

:3::: कांग्रेस के पास क्षेत्र के विकास का विजन है: धीरज फोटो- एलडीजीए – 8, बैठक करते धीरज प्रसाद साहू, रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत व अन्य.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास पर राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, जिला कांग्रेस पदाधिकारियाें […]

:3::: कांग्रेस के पास क्षेत्र के विकास का विजन है: धीरज फोटो- एलडीजीए – 8, बैठक करते धीरज प्रसाद साहू, रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत व अन्य.लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास पर राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, जिला कांग्रेस पदाधिकारियाें के साथ आगामी विधान सभा उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक की. सांसद श्री साहू ने कहा कि लोहरदगा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए पूरे मुस्तैदी के साथ कार्य करेगा. कांगेस पार्टी साझा संस्कृति और सबको साथ में लेकर चलनेवाली पार्टी है. श्री साहू ने कहा कि मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा कर लोगों को ठगने का काम किया था. हमारे पूर्वजो ने जो लोहरदगा के विकास के लिए जो सपना देखा था, उसके लिए सुखदेव भगत को भारी मतों से विजयी बनाना है. सुखदेव भगत एवं पार्टी में जिले के विकास के लिए विजन है. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह चुनाव जिले के विकास के लिए काफी महत्व रखता है. कार्यकर्ता इस चुनाव के प्रति काफी उत्साहित हैं. इस चुनाव में फतह के साथ हमें जिले में ठप पड़ी विकास की गति को आगे बढ़ाना है. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाम आम जनता के बीच हो रही है. राज्य सरकार के विफलताओं के खिलाफ आम जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. इस सरकार से जनता का मोह भंग हो गया है. क्योंकि यह सरकार जन एवं गरीब विरोधी है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर इस सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष साबीर खान, आलोक कुमार साहू, अशोक यादव, यकील, डॉ अजय शाहदेव, कमल केशरी, डोमना उरांव, ठाकुर प्रसाद, सामुल अंसारी, प्रदीप विश्वकर्मा, निशीथ जायसवाल, प्रभात भगत, लालधन जयनाथ महोदव, शनिचरण उरांव सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें