पांच लाख रुपये के सामान की चोरी दुकान में काम करने वाले स्टाफ ही गाड़ी के पार्टस की चोरी किये दुकान संचालक ने थाने में केस किया. अब मिल रही धमकी. प्रतिनिधि, गुमला शहर के सिसई रोड स्थित सेल्फ-डायनेमो इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से पांच लाख रुपये के वाहन के पार्ट्स की चोरी हुई है. चोर दुकान में ही काम करनेवाले दो स्टाफ हैं. इस संबंध में दुकान मालिक मोहम्मद जफर उर्फ भोला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने दुकान के स्टाफ बाजार टांड़ निवासी मोहम्मद आमिर कुरैशी व जवाहर नगर निवासी नीतेश कुमार को आरोपी बनाया है. इन लोगों पर दुकान से पांच लाख रुपये के सामान की चोरी करने का आरोप लगाया है. इन लोगों ने चोरी के सभी सामान बसुवा निवासी मोहम्मद तनवीर व बस स्टैंड निवासी कमल कुमार व अन्य लोगों को बेचा है. दर्ज केस के अनुसार चोरी का सामान सप्लाई करने के लिए सफेद रंग की मार्शल जीप (जेएच07ए 2943) का उपयोग किया है. चोरी की घटना को लेकर पूर्व में एक बैठक भी हुई थी. इसमें दोनों स्टाफ को बुलाया गया था. जिसमें दोनों स्टाफ ने कहा था कि हमने सामान की चोरी की है. लेकिन कुछ दिनों की मोहलत मिलने पर सभी सामान वापस कर देंगे. जब सामान वापस नहीं किया तो गुरुवार को भोला ने थाने में जाकर केस किया है. इधर भोला ने कहा है कि थाने में केस करने पर आमिर के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
पांच लाख रुपये के सामान की चोरी
पांच लाख रुपये के सामान की चोरी दुकान में काम करने वाले स्टाफ ही गाड़ी के पार्टस की चोरी किये दुकान संचालक ने थाने में केस किया. अब मिल रही धमकी. प्रतिनिधि, गुमला शहर के सिसई रोड स्थित सेल्फ-डायनेमो इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से पांच लाख रुपये के वाहन के पार्ट्स की चोरी हुई है. चोर दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement