तीन सड़क दुर्घटना में एक मरा, सात घायलकुड़ू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र में दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. इनमें पांच को रांची रिम्स रेफर किया. मंगलवार की दोपहर राजरोम के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार गिर गया. इस घटना में रांची जिला के हिंदपीढ़ी निवासी मो राज व आजाद बस्ती लोअर बाजार निवासी बबलू खालीद अख्तर घायल हो गये. दोनों को कुडू में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया. दूसरी घटना बुधवार सुबह 10 बजे घटी. जब चीरी बरवाटोली निवासी नूरजहां अंसारी मोटरसाइकिल से जीमा बरवाटोली की तरफ आ रहा था. वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. गंभीर रूप से घायल को लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. तीसरी घटना बुधवार दोपहर एक बजे घटी जब रांची की तरफ से अा रही मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 (जेएचअो 8डी 2198) व कुडू की तरफ से आ रही होंडा मोटरसाइकिल (जेएचअो 8डी 1555) की भिड़ंत हो गयी. इसमें लोहरदगा बदला गांव निवासी दिनेश सिंह, पुत्री अनमोल कुमारी, पत्नी सरिता देवी, कुडू नावाटोली निवासी पैकस खाखा, अनीस खाखा घायल हो गये. दिनेश सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
तीन सड़क दुर्घटना में एक मरा, सात घायल
तीन सड़क दुर्घटना में एक मरा, सात घायलकुड़ू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र में दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. इनमें पांच को रांची रिम्स रेफर किया. मंगलवार की दोपहर राजरोम के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार गिर गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement